झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंडर अंडर -17 बालक और बालिका वर्ग के फाइनल मैच खेले जाएंगे

जिला प्रशासन पूर्वी सिंहभूम खेल शाखा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2022 के दूसरे दिन आज शनिवार को पूर्वाहन 9:30 बजे से जमशेदपुर के टीनप्लेट स्थित टीनप्लेट कंपलेक्स में अंडर-17 आयु वर्ग में जिला के सभी प्रखंडों के बीच बालक वर्ग में मैच आयोजित किए गए इस प्रतियोगिता में जिला के सभी प्रखंडों की टीमों ने भाग लेते हुए अपने खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले इस प्रतियोगिता के रोमांचकारी मैचों में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिला नॉकआउट के प्रथम चक्र के उपरांत द्वितीय चक्र में 4 क्वार्टर फाइनल के मैच खेले गए – पहले क्वार्टर फाइनल मैच में डुमरिया प्रखंड की टीम को धालभूम की टीम ने मैदानी गोल के जरिए पराजित किया दूसरे क्वार्टर फाइनल में जमशेदपुर बनाम बोड़ाम की टीम के बीच मैच हुआ जिसमें ट्राई ब्रेकर के द्वारा फैसला हुआ 5 के मुकाबले चार गोल से बोड़ाम की टीम ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया वहीं तीसरे क्वार्टर फाइनल के मैच में चाकुलिया बनाम घाटशिला के बीच जबरदस्त मैच हुआ जिसमें तीन घाटशिला ने दो गोल से टीम चाकुलिया को पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया चौथे क्वार्टर फाइनल में पोटका प्रखंड और मुसाबनी प्रखंड के बीच शानदार मैच हुआ इस मैच में पोटका प्रखंड की टीम ने सुनने के मुकाबले दो गोल से जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इसके उपरांत तीसरे चक्र में सेमीफाइनल के दो रोमांच पूर्ण मैच खेले गए जिसमें बोडाम प्रखंड की टीम को घाटशिला प्रखंड की टीम ने टाईब्रेकर में 2 के मुकाबले चार गोल से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया वही दूसरे सेमीफाइनल मैच में पोटका प्रखंड की टीम ने टाई ब्रेकर में चार के मुकाबले तीन गोल से धालभूम प्रखंड की टीम को पराजित कर फाइनल मैच के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया। पूरे मैच के दौरान जिला खेल पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम अविनेश त्रिपाठी अपने सहयोगियों के साथ मैदान में डटे रहे। खेल के सफल संचालन में विशेष रुप से श्याम कुमार, वीर प्रताप मुर्मू, संजय कुमार यादव, अमरनाथ शर्मा ,शशिकांत, माधिया सोरेन, डब्लू रहमान, नवीन कुमार , अजय कुमार, मनोज कुमार , ऋषिकेश बारिक, नितिन कुमार, कमलेश कुमार ठाकुर आदि का सहयोग रहा। कल 24 जुलाई 2022 दिन रविवार प्रतियोगिता का तीसरा दिन है कल अंडर-17 बालिका वर्ग के जिला स्तरीय मैच होने हैं ।इसके अलावा अंडर अंडर -17 बालक और बालिका वर्ग के फाइनल मैच खेले जाएंगे । साथ ही इस प्रतियोगिता के विजेता उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाना है कल प्रतियोगिता का समापन होगा।
*=============================*