झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

47 करोड़ की राशि से बनेगा नवोदय विद्यालय का भवन, केंद्रीय शिक्षा मंत्री करेंगे ऑनलाइन शिलान्यास

47 करोड़ की राशि से बनने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय का शिलान्यास 6 अक्टूबर को होगा. जवाहर नवोदय विद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे.

पाकुड़: जिले के हिरणपुर प्रखंड के बागशीशा पंचायत में 47 करोड़ की राशि से बनने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय का शिलान्यास 6 अक्टूबर को होगा. जवाहर नवोदय विद्यालय का ऑनलाइन शिलान्यास केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी करेंगे. जिला प्रशासन और नवोदय विद्यालय प्रशासन ने शिलान्यास की तैयारी शुरू कर दी है. डीसी कुलदीप चौधरी ने पत्रकार सम्मेलन कर बताया कि अस्थाई रूप से महेशपुर प्रखंड के सीलमपुर में 11 साल से नवोदय विद्यालय का संचालन किया जा रहा था. भारत सरकार ने हिरणपुर प्रखंड के बागशीशा में नवोदय विद्यालय भवन निर्माण की स्वीकृति दी है. सीलमपुर में पहले 192 विद्यार्थी पढ़ाई करते थे और इस विद्यालय का भवन बन जाने से यहां ना केवल 560 विद्यार्थियों को शैक्षणिक सहित अन्य सुविधाएं मिलेगी, बल्कि आने वाले दिनों में 12वीं तक की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी. डीसी ने बताया कि 2 साल के अंदर भवन निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. हिरणपुर प्रखंड में बनने वाले जवाहर नवोदय विद्यालय में अनुसूचित जाति जनजाति औऱ पिछड़ी जाति के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सुविधाएं मिलेगी इस मौके पर जवाहर नवोदय विद्यालय समिति पटना के उपायुक्त डॉ डीके सिन्हा ने बताया कि मात्र 600 रुपये में साल भर बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के साथ साथ उनके शैक्षणिक बौद्धिक विकास का काम किया जाएगा