झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

37 झारखण्ड बटालियन एनसीसी कैडेट द्वारा जुबली पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

37 झारखण्ड बटालियन एनसीसी कैडेट द्वारा जुबली पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

जमशेदपुर-  37 झारखण्ड बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में आज  जमशेदपुर स्थित जुबिली पार्क में एक साथ भिन्न भिन्न स्कूल एवं कॉलेजों के एनसीसी कैडेटों के द्वारा सामुदायिक विकास कार्यक्रम के तहत पाँच तरह के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया
आयोजित होने वाले कार्यक्रम का विवरण निम्न प्रकार है-

(क) हेलमेट पहनने एवं सडक सुरक्षा पर नुक्कड नाटक के द्वारा आम जनता को जागरूक करना (ख) पोक्सो एक्ट क्या है इससे संबंधित नियमावली का पम्पलेट एवं रैली के द्वारा जुबली पार्क स्थित आए हुए आम जनता को जागरूकता फैलाना।

(ग) संक्रामक बीमारियों के रोकथाम हेतू अपनाने वाले उपायों को जन-जन तक फैलाना । (घ) बच्चों के तनाव प्रबंधन से बचने के लिए अपनाने हेतू टिप्स को आम जनता को जागरूक करना ।

(ड) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एनसीसी कैडेटों के द्वारा जन जागरूकता फैलाना

इस कार्यक्रम के आयोजन हेतू जुबली पार्क में आम जनता के साथ में पम्पलेट, पोस्टर एवं रैली के द्वारा जन जागरूकता फैलाया गया जिससे आम जनता अधिक से अधिक संख्या में लाभान्वित हों

इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करना एनसीसी के पाठ्यक्रम का भी हिस्सा है जिसमें एनसीसी के कैडेटों को सामुदायिक विकास सेवा हेतू भिन्न-भिन्न तरह से प्रशिक्षण दिया जाता है।

यह पहली बार है कि एक साथ 300 कैडेटों के साथ एक जगह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एनसीसी कैडेटों के साथ एनसीसी अधिकारी एवं संस्थान के प्राचार्य ने भी भाग लिया ।

इस कार्यक्रम में कर्नल विनय आहूजा, कमानाधिकारी के द्वारा बतलाया गया कि इस तरह के कार्यकम से आम जनता को समय-समय पर जागरूक करना देश के नागरिक होने के नाते हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है उन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जुस्को टाटा स्टील का भी धन्यवाद दिया

इस कार्यक्रम में 37 झारखण्ड बटालियन एन सी सी के कमांडिंग आफिसर कर्नल विनय आहूजा, प्रशासी पदाधिकारी ले० कर्नल गौरव कुमार मिश्रा, एनसीसी बटालियन के पी आई स्टाफ, एनसीसी अधिकारीगण, संस्थान के प्राचार्य मौजूद रहे।