झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टुइलाडुंगरी के शीतला मंदिर में मोबाईल वैक्सिनेशन कैम्प से 150 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

टुइलाडुंगरी के शीतला मंदिर में मोबाईल वैक्सिनेशन कैम्प से 150 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

गोलमुरी अंतर्गत टुइलाडुंगरी के शीतला माता मंदिर परिसर में जिला प्रशासन के सहयोग से मोबाईल वैक्सिनेशन कैम्प का आयोजन हुआ। बुधवार को आयोजित उक्त कैम्प में 150 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। 45 वर्ष आयु से अधिक उम्र के लोगों की सुविधा के लिए मंदिर परिसर में कैम्प का आयोजन हुआ। शिविर में पहली और दूसरी डोज़ की व्यवस्था थी। कैम्प का आयोजन मोबाईल वैक्सीनेशन प्रभारी स्मिता नागेसिया, पुलक मंडल, संजीव श्रीवास्तव के सहयोग से हुआ। शिविर में भाजपा नेता सह शीतला मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार और मिथिलेश सिंह यादव विशेष रूप से मौजूद रहें और टीकाकरण के निमित्त लोगों को जागरूक किया। कैम्प के सफल आयोजन में विशेष रूप से श्रीनिवास राव, महावीर प्रसाद, कामेश्वर साहू, योगेश देवांगन, धर्मराज, अमित कुमार, चंद्रिका निषाद, जमुना देवी, इंद्रा साहू, मंजू ठाकुर, द्रौपदी साहू, मोतीलाल साहू, रामेश्वर साहू, गिरधारी साहू सहित अन्य का सक्रिय एवं रचनात्मक योगदान रहा।