झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज भारतीय जनता पार्टी के राज्य स्तरीय किसानों के समर्थन में वर्चुअल धरने को नाटक करार दिया

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज भारतीय जनता पार्टी के राज्य स्तरीय किसानों के समर्थन में वर्चुअल धरने को नाटक करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार करोना काल में राज्य की जनता के जीवन को बचाने में लगी हुई है वही भाजपा आपदा में अवसर तलाशने में लगी हुई है श्री तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के लोगों को मुफ्त में टीकाकरण अभियान चलाकर यह जताने का काम किया कि इस सरकार की पहली प्राथमिकता इस राज्य के नौजवानों को बुजुर्गों के आम जन जीवन की रक्षा करना है उन को बचाना है नहीं की ओछी राजनीति करना श्री तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग राष्ट्रीय लेवल पर कहीं टूलकिट बना करके कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं वहीं झारखंड जैसे राज्य में जहां सरकार की प्राथमिकता गरीब मजदूर किसान और छोटे व्यापारी हैं उन को सीख देने की कोशिश कर रहे हैं जबकि देश की जनता इस राज्य की जनता यह बखूबी देख रही है मोदी के केंद्र सरकार ने तीन काले कृषि कानूनों को लागू करके किसानों के साथ कैसा न्याय किया महीनों महीनों तक किसान बिल की वापसी को लेकर भूखे प्यासे आंदोलनरत रहे लेकिन उनके आंदोलन को भी सरकार ने दबा दिया किस तरह भारतीय जनता पार्टी लोगों को ठगने का काम करती है यह आज इस महामारी के समय में राष्ट्र से लेकर राज्य की जनता पूरी बारीकी से देख रही है और इसका जवाब इनको आने वाले समय में जनता देगी श्री तिवारी ने आज के वर्चुअल धरने को भारतीय जनता पार्टी की नौटंकी करार दिया कहा कि इस करोना काल में सकारात्मक राजनीति करके राज्य सरकार को मदद करनी चाहिए केंद्र से विशेष पैकेज दिलाने चाहिए जीवन रक्षक दवाओं की समुचित व्यवस्था कराने में मदद करनी चाहिए ऐसे में यह राजनीति करना चाहते हैं साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारे मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव किसानों के साथ किसी भी तरह का नाइंसाफी नहीं करेंगे और किसान इस राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं