झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भीषण गर्मी में मानगो की जनता बुंद बुंद पानी के लिए कर रही है हाहाकार स्वास्थ्य मंत्री लापता मानगो में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत हो रही चरितार्थ- सुबोध श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष, भारतीय जनतंत्र मोर्चा, जमशेदपुर महानगर)

भीषण गर्मी में मानगो की जनता बुंद बुंद पानी के लिए कर रही है हाहाकार स्वास्थ्य मंत्री लापता मानगो में अंधेर नगरी चौपट राजा की कहावत हो रही चरितार्थ- सुबोध श्रीवास्तव (जिलाध्यक्ष, भारतीय जनतंत्र मोर्चा, जमशेदपुर महानगर)

जमशेदपुर- भारतीय जनतंत्र मोर्चा जमशेदपुर महानगर के जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने प्रेस वक्तव्य जारी कर मानगो की जनता को मुलभुत सुविधा प्रदान कराने में पुरी तरह फेल हो चुके सरकारी तंत्र पर कड़ा हमला बोला है. श्री श्रीवास्तव ने कहा की भीषण गर्मी में आज सुबह से सम्पूर्ण मानगो क्षेत्र ड्राई आउट है. सरकारी मिशनरी की लापरवाही का नतीजा है की पेयजल जैसे अत्यन्त मुलभुत जनसुविधा के लिए मानगो की जनता तरस रही है. मानगो के कई बस्ती और मोहल्लों में जलापूर्ति लंबे समय से बाधित है और जिन इलाकों में पानी सप्लाई होती है वहाँ महज 15-20 मिनट ही पानी की आपूर्ति की जा रही है. ऐसे में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग का ट्रांसफार्मर उड़ जाना और प्रयाप्त वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होना यह विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को परिलक्षित करता है.
श्री श्रीवास्तव ने कहा की मानगो की जनता स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रही है. इस क्षेत्र के जन प्रतिनिधि को जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. मानगो में फ्लाईओवर निर्माण की हवा- हवाई बयानबाजी कर क्षेत्र के वर्तमान विधायक और राज्य के मंत्री जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहे है. साफ-सफाई का कार्य पुरी तरह ठप्प है. ऐसे में जनता के हक के लिए भारतीय जनतंत्र मोर्चा सड़क पर उतरकर संघर्ष करने के लिए बाध्य होगी.