झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

श्री श्री सार्वजनिक दक्षिणेश्वरी काली पूजा कमिटी ईस्ट प्लांट बस्ती ईस्ट बर्मामाइंस नव निर्मित मंदिर में मां काली की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा 17 जनवरी को भव्य आयोजन किया जाएगा

जमशेदपुर- श्री श्री सार्वजनिक दक्षिणेश्वरी काली पूजा कमिटी ईस्ट प्लांट बस्ती ईस्ट बर्मामाइंस के अध्यक्ष गलविन्दर सिंह संधू (ग्वाले), उमा शंकर बेरा महासचिव और अरुण प्रसाद ने मंदिर परिसर में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 1936 ई. में ईस्ट प्लांट बस्ती में पुराने वाशिंदो के पूर्वजों के द्वारा उक्त स्थान पर मां काली पूजा की शुरुआत की गई थी श्री संधु ने बताया कि 1990 ई.से वहां के लोगों के द्वारा मां काली की पूजा विधि विधान से की जा रही है विगत दस वर्षों से लोगों के प्रयास से मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया जो आज साकार हुआ है श्री ग्वाले ने बताया कि नव निर्मित मंदिर में मां काली की प्रतिमा की स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा 17 जनवरी को भव्य आयोजन किया जाएगा
श्री ग्वाले ने बताया कि 17 जनवरी को सुबह आठ बजे गाजे बाजे के साथ मंदिर प्रांगण से दोमुहानी के लिए कलश यात्रा निकाली जाएगी जिसमें करीब सैकड़ों की संख्या में महिलाएं शामिल होंगी दोमुहानी से जल लेकर आने के पश्चात माता की प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का शुभारंभ किया जाएगा जो शाम तक चलेगा
श्री ग्वाले ने बताया कि मां काली की प्रतिमा स्थापना एवं प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान पंडित प्रशांतो गोस्वामी के सहयोग से संपन्न कराएंगे श्री ग्वाले ने बताया कि महा भंडारा का आयोजन 18 मार्च को किया जाएगा श्री ग्वाले ने जमशेदपुर शहर वासियों से आग्रह किया है कि मां काली की स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होकर पुण्य के भागी बने इस संवाददाता सम्मेलन में उमा शंकर बेरा,अजय पाल छोटू, संतोष सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, अरुण प्रसाद, दुर्गा नंद दुबे,आर आर मिश्रा,राजू चौधरी, राजीव कुमार झा,हरिश चन्द्र प्रसाद, हरबंश सिंह, कमलेश राय, रंजीत कुमार राउत, सुजीत कुमार राउत, विनोद शाही और राजीव कुमार झा मौजूद थे