हरिहरपुर पुलिस ने छह माह पहले युवती की मौत के मामले में उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. युवती के परिजनों की ओर से दर्ज कराए मामले में पुलिस को छह माह से आरोपी की तलाश थी.
धनबादः हरिहरपुर पुलिस ने छह माह पहले युवती की मौत के मामले में क्षेत्र के एक गांव निवासी उसके प्रेमी बीस वर्षीय लिखेन्दर महतो को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया.
गोमो क्षेत्र में हरिहरपुर पुलिस के मुताबिक युवक का गांव की ही युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. इस बीच किसी बात पर युवती ने मार्च माह में जहर खा लिया, जिसके बाद युवती के परिजनों ने उसे रांची के अस्पताल में भर्ती कराया. यहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. इस मामले में युवती के परिजनों ने हरिहरपुर थाने में कांड संख्या 15/20 के तहत मामला दर्ज कराया था. इस घटना के बाद से युवक लगभग छः महीनों से फरार था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर युवक को गिरफ्तार कर जेल भेच दिया.
सम्बंधित समाचार
हिंद क्लब न्यू रानीकुदर 2024 श्री श्री दुर्गापूजा हेतु पंडाल का खूंटी पूजा संपन्न हुआ
तोड़ फोड़ की राजनीति में विश्वास करती है बीजेपी – डॉ. अजय कुमार
मोटू पतलू कमेडी नाईट में सौरभ चक्रवर्ती ने बच्चों के साथ लगाया हंसी के तड़का