दुमका के मोहनपुर गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. यह शव गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक धान लगे खेत से बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन का कहना है कि मृतका को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत दो-तीन दिन पूर्व हुई है. शव के सिर पर चोट का निशान है. फिलहाल अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. अगल बगल के गांव में सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.
सम्बंधित समाचार
आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च
बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी जलापूर्ति योजना में 29 मार्च 2023 को हुआ पी आई एल में सुनवाई झारखंड हाईकोर्ट ने एक महीना के अंदर उपायुक्त को बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी फिल्टर प्लांट का निर्माण करा कर रिपोर्ट सबमिट करने को कहा