दुमका के मोहनपुर गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. यह शव गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक धान लगे खेत से बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन का कहना है कि मृतका को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत दो-तीन दिन पूर्व हुई है. शव के सिर पर चोट का निशान है. फिलहाल अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. अगल बगल के गांव में सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.
सम्बंधित समाचार
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष अंबुज कुमार के द्वारा आदित्यपुर के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया
74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भाजमो मानगो नगर निगम समिति ने मानगो स्थित खुदीराम बोस गोलचक्कर में झंडोत्तोलन किया
रथसप्तमी का महत्व