

दुमका के मोहनपुर गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


दुमका: जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में एक अज्ञात युवती का शव बरामद हुआ है. यह शव गांव से लगभग 500 मीटर दूर एक धान लगे खेत से बरामद हुआ है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है. शिकारीपाड़ा थाना प्रभारी संजय सुमन का कहना है कि मृतका को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी मौत दो-तीन दिन पूर्व हुई है. शव के सिर पर चोट का निशान है. फिलहाल अभी शव की पहचान नहीं हो पाई है. अगल बगल के गांव में सूचना दे दी गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त