गोलमुरी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से नौशाद की मौत हो गई. परिजनों का कहना है कि नौशाद को चोरी के आरोप में पुलिस थाना ले गई थी और उसकी जमकर पिटाई की गई, जिससे उसकी मौत हुई है.
जमशेदपुर: गोलमुरी थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद के पास शुक्रवार को कथित तौर पर पुलिस की पिटाई से नौशाद की मौत हो गई. नौशाद की मौत पर परिजनों ने सड़क पर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर नौशाद के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है.
परिजनों ने बताया कि दस अगस्त को बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों के पाटर्स की चोरी हो गई थी. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार किया था और उसकी निशानदेही पर नौशाद नाम के युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया था. परिजनों के मुताबिक, नौशाद को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसकी बेरहमी से पिटाई की और बाद में महमात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा कराने के लिए छोड़ दिया था
अस्पताल प्रबंधन ने मरीज की हालत बिगड़ने के बाद बिष्टुपुर स्थित टीएमएच में रेफर कर दिया था. कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद युवक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कुछ दिनों के बाद नौशाद की हालत खराब होने लगी और शुक्रवार को उसकी मौत हो गई.
नौशाद के परिवारवालों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इस मामले में पूर्वी सिंहभूम के एसपी डॉक्टर एम तमिलवणन ने जांच के लिए डीएसपी को आधिकारिक तौर पर जिम्मा सौंपा था. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने जांच में बताया था कि पुलिस के कारण युवक की स्थिति खराब नहीं हुई है. वहीं, शुक्रवार को नौशाद की मौत हो गई. हालांकि, सिटी एसपी सुभाष चंद्र जाट ने बताया कि इस मामले में पुलिस उच्च स्तरीय जांच करेगी
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार