आदित्यपुर/गम्हरिया। युवा इंडिया संस्था गमहरिया की और से 74वी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गमहरिया जगरनाथपुर के रोड नंबर 9 में ध्वजारोहण का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में गमहरिया जगरनाथपुर पंचायत समिति सदस्य रामेश्वर ठाकुर एवं विधुत बोड के अध्यक्ष उपेंद्र कुमार उपस्थित थे। सदस्यों में विकास गुप्ता, पंकज तिवारी, छोटु पासवान, अंशु पांडे, नीरज कुमार, सनोज यादव एवं अनेको सदस्य करोना महमारी को देखते हुए समाजिक दुरी बनाकर उपस्थित थे ।









सम्बंधित समाचार
आज क्षेत्र में सरस्वती पूजा की धूम मची बच्चे डीजे संस्कृति से बचे- सुनील कुमार दे
नुआग्राम, हाता, जुड़ी में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को -सुनील कुमार दे
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए एकजुट मैदान में होगा आजसू का प्रत्याशी