धालभूमगढ़ प्रखंड मुख्यालय में आज यूपीएससी में कामयाबी हासिल करने वाले कनास पंचायत के शांतनु कुमार सिंह को अंग वस्त्र एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। श्री सिंह ने यूपीएससी की परीक्षा में AIR 654 प्राप्त किया है। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निश्चित ही हमारे प्रखण्ड, जिला एवं राज्य के लिए यह गर्व का अवसर है। कई युवा इनसे प्रोत्साहित होंगे। श्री सिंह की माता तथा उनके पिता पूर्ण चंद्र सिंह को भी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा पुष्पगुच्छ तथा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर श्री सिंह ने अपनी सफलता पाने के क्रम में साक्षात्कार हुए अनुभवों को साझा किया तथा अपनी रणनीति बताते हुए क्षेत्र के और भी युवाओं को यूपीएससी में कमयाबी हासिल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।









सम्बंधित समाचार
शहीद निर्मल महतो विद्या मंदिर महेशकुदर का 22 वां वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया
धीराजगंज के सतबहिनी में छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए लाखों मूल्य के अवैध शराब बरामद करते हुए संचालक को गिरफ्तार किया है
समाहरणालय सभागार में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन