झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

Indane

Whatsapp से बूक कर सकते है भारतगॅस सिलिंडर

लखीसराय| अजय कुमार: कोविद -19 की महामारी को देखते हुए अपने उपभोक्ताओ की सुविधाओं के लिए भारत गॅस ने 1 अगस्त से पूरे भारतवर्ष में जागरूकता अभियान शुरू किया है, जिसका मुख्य उधेश्य उपभोक्ताओ के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने और सुविधा प्रदान करना है | तकिनीकी समाधानो के बारे में जागरूकता पैदा करना है भारत गैस एजेंसी के मैनेजर मनीष कुमार ने बताया कि जिसमे whatsapp प्लैटफ़ार्म आज का एक बहुत बड़ा शक्तिशाली माध्यम बन गया है | अब भारतगॅस उपभोक्ताओ को सिलिंडर बूक करने के लिए सभी प्रकार की सुविधाए इस पर दी गयी है | कई विकल्पो का चयन कर डिजिटल रूप से बूक किए गए सिलिंडर का भुगतान amazon, paytm, गूगल पे, फोन पे, upi के द्वारा किया जा सकता है | डिजिटल रूप से पेमेंट करने से कोरोना महामारी का प्रसार जो की कैश हैंडिलिंग से भी होता है , उससे रोका जा सकता है | उपभोगता को अपने पंजकृत मोबाइल नंबर से गॅस कंपनी के whatsapp नंबर 1800224344 पर Hi लिखकर भेजे और उपभोगता को बूकिंग के अतरिक्त और भी जानकारी प्राप्त कर सकते है | डिजिटल रूप से सिलिंडर बूक करना और उसका डिजिटल माध्यम से भुगतान करना काफी सरल है और कैश हैंडिलिंग से होने वाली दिक्कतों को भी कम करता है | भारत गैस अपने सभी उपभोक्ताओ से अनुरोध करता है गैस के लिए अपने घरों से बाहर न निकले सिर्फ गैस की बूकिंग करे और गैस की डेलीवेरी उनके घर तक दी जाएगी|Whatsapp से बूक कर सकते है भारतगॅस सिलिंडर