दुमका हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है. निर्माण कार्य पूरा नहीं होने की वजह से लोगों को फ्लाइट पकड़ने के लिए कोलकाता या रांची जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है. वहीं, डीसी का कहना है कि आधारभूत संरचना डेवलप के बाद हवाई सेवा शुरू होने की पहल की जाएगी.
दुमकाः झारखंड की उपराजधानी दुमका में घरेलू उड़ान शुरू होने की बात वर्षों से की जा रही है. कई बार सार्वजनिक सभा में जनप्रतिनिधियों ने जनता को यह सुविधा शुरू करने का आश्वासन दिया. इस बाबत दुमका हवाई अड्डे पर आधारभूत संरचना का निर्माण कार्य भी कई वर्षों से हो रहा है, लेकिन हाल के कुछ महीने में हवाई सेवा शुरू हो सके इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं दिख रही. स्थानीय लोग वर्षों से यह सपना देख रहे हैं कि दुमका हवाई अड्डे से भी वह देश के अन्य स्थानों की यात्रा करेंगे, लेकिन नेताओं ने उन्हें आश्वासन तो दिया, लेकिन आज तक यह सपना बस सपना ही बना हुआ है.लोगों को हो रही काफी परेशानी दुमका के लोगों का कहना है कि वर्षों से सुन रहे कि यहां से भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी, लेकिन देवघर में यह सुविधा शुरू होने जा रही है पर दुमका की बात नहीं की जा रही है. इसके साथ ही कहा कि आज अगर फ्लाइट पकड़नी है तो कोलकाता या रांची जाना पड़ता है, जिससे काफी परेशानी होती है. लोग सरकार से इस दिशा में पहल की मांग कर रहे हैं
इस संबंध में उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य काफी समय से चल रहा है. पिछले दिनों हवाई जहाज की नाइट लैंडिंग की व्यवस्था पर काम चल रहा था, लेकिन कोरोना की वजह से काम में बाधा आई है. डीसी का कहना है कि आधारभूत संरचना डेवलप के बाद ही हवाई सेवा शुरू होने की पहल हो सकती है.
देवघर में दो-तीन महीने में हवाई सेवा शुरू होने की बात कही जा रही है. ऐसे में दुमका के लोगों की मांग जायज है, क्योंकि दुमका हवाई अड्डे पर निर्माण कार्य देवघर से भी पहले समय से चल रहा है, लेकिन यहां के काम की गति काफी धीमी है. सरकार को इस दिशा में आवश्यक पहल करने की जरूरत है.
सम्बंधित समाचार
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ उत्कृष्ट सेवा के लिए 11 अन्य विभूतियों को भी मिलेगा सम्मान
हर हर बम बम के जय घोष से आज गूंजेगा कालीमाटी रोड निरंतर 24 वर्षो से शहरवासियों को महादेव के भजनों से जोड़ रहा है हर संघ पद्मश्री अशोक भगत को मिलेगा संघ रत्न सेवा सम्मान
काले एवं टीम ने अंतिम सोमवारी भजन संध्या की तैयारियों का लिया जायजा