चाईबासा जिले में चक्रधरपुर-रांची एनएच में हिरणी फॉल के पास वन विभाग और पुलिस को लकड़ी तस्करी की जानकारी मिली. इसी के तहत संयुक्त टीम गठीत करते हुए 6 लाख रुपये की अवैध लकड़ी से लदा ट्रक जब्त किया गया. साथ ही ट्रक चालक और खलासी की भी गिरफ्तारी की गई.
चाईबासा: चक्रधरपुर-रांची एनएच में टेबो थाना क्षेत्र में वन विभाग ने कार्रवाई की है. वन क्षेत्र से भारी संख्या में लकड़ियों की तस्करी करने की गुप्त सूचना मिलने के बाद वन विभाग कर्मचारियों ने छापेमारी करते हुए 67 बोटा लकड़ी जब्त की है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 6 लाख बताई जा रही है.
चक्रधरपुर-रांची एनएच में टेबो थाना क्षेत्र अंतर्गत हिरणी फॉल में वन विभाग और पुलिस ने लकड़ी तस्करों का अवैध लकड़ी से लदे ट्रक को पकड़ा है. साथ ही मौके पर ट्रक के चालक और खलासी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 67 साल बोटा जब्त किए गए लकड़ी की कीमत करीब 6 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसके कीमत का आकलन विभाग की तरफ से किया जा रहा है. वन विभाग के वनपाल गुमदी मुर्मू के अनुसार इस कारोबार में रांची के एक व्यक्ति के साथ और टेबो घाटी के एक व्यक्ति के नाम सामने आए है, जिस पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.
वन विभाग के रेंजर बन्ने उरांव के मुताबिक लकड़ी तस्कर इस क्षेत्र से ट्रक में भारी मात्रा में अवैध लकड़ी लादकर रांची की ओर ले जा रहे थे. इसकी गुप्त सूचना मिलने पर पोड़ाहाट वन प्रमंडल के डीएफओ शिव कुमार की तरफ से टीम गठित की गई. जिसके बाद टीम ने टेबो घाटी में छापेमारी कर हिरणी फॉल के पास लकड़ी लदे ट्रक को जब्त कर लिया.
सम्बंधित समाचार
भाजपा नेता विमल बैठा ने बोड़ाम प्रखंड के ग्रामीणों के साथ झारखंड एवं बंगाल सीमा कुकुरचड़ी से बंगला देशी घुसपैठ होने की आशंका पर बोड़ाम प्रखंड की बीडीओ को जांच के लिए लिखित शिकायत कर ज्ञापन सौंपा
भाजपा गोलमुरी मंडल के नए कार्यालय का सांसद विद्युत वरण महतो ने किया उदघाटन
पूर्व मुख्यमंत्री एवं ओडिशा के राज्यपाल रघुवर दास ने जमशेदपुर में मनाया रक्षाबंधन का पावन त्यौहार