झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वन संरक्षण समिति के सदस्यों पर एससी/एसटी का मामला दर्ज

चौपारण वन संरक्षण समिति प्रक्षेत्र बसरिया के सदस्यों पर एससी/एसटी का मामला दर्ज हुआ है. जबरन जमीन पर पौधारोपण करने की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई.

हजारीबाग: चौपारण वन संरक्षण समिति प्रक्षेत्र बसरिया के सदस्यों पर एससी/एसटी का मामला दर्ज हुआ है. इस संबंध में थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत बसरिया के ग्राम कठम्बा निवासी चतुरी रजक के आवेदन पर थाना कांड संख्या 291/20 में धारा 147, 148, 506 भादवि एवं 3/4 , एससी/ एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
इसमें सनोज ठाकुर पिता भुनेश्वर ठाकुर (कठम्बा), नागेंद्र ठाकुर, हरेंद्र ठाकुर, बिरेन्द्र, धीरेंद्र ठाकुर सभी के पिता स्व बालेश्वर ठाकुर (जगदीशपुर), राजेश साव पिता बालेश्वर साव (महुआबाद), जयकरण ठाकुर पिता रघुनी ठाकुर (कठम्बा) और उमेश यादव पिता रामसहाय यादव (कठम्बा) को नामजद आरोपी बनाया गया है. थाना में दिए गए आवेदन में आवेदक चतुरी रजक ने आरोप लगाया गया है कि 14 अगस्त को संध्या लगभग 4 बजे उक्त नामजद लोगों द्वारा मेरी जमीन खाता संख्या 12, प्लॉट संख्या 22 पर जबरन पौधारोपण कर दिया, जब पूछने गए तो सभी हथियार से लैस होकर मेरे साथ जाति सूचक गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे. दूसरी ओर वन संरक्षण समिति प्रक्षेत्र बसरिया के सदस्य राजेश कुमार साव, उमेश यादव, मुकेश सिन्हा, प्रदीप यादव, चेतलाल रजक, केदार रजक, भुनेश्वर साव, रंजीत राणा, पंकज सोनी सहित कई सदस्यों ने कहा कि वन संरक्षण समिति के कुछ सदस्यों को राजनीतिक षड्यंत्र के तहत झूठा मुकदमे में फंसाया गया है.
सदस्यों ने बताया कि लगभग एक साल से जंगल बचाने के उद्देश्य को लेकर सभी के सहयोग से लगातार जंगल बचाने, पौधा लगाने व वन संरक्षण के लिए कई प्रकार से जागरूकता फैलाने का काम अभियान चलाकर किया जा रहा है, जिसमें वन विभाग का भी हमेशा सहयोग मिलता रहा है.
जब से वन संरक्षण समिति सक्रिय हुआ है तब से जंगल माफिया का अवैध कारोबार बन्द होने से उन्हें छटपटाहट हो रही है. इतना ही नहीं अब तक तीन आरा मशीन भी जब्त की जा चुकी हैं.