इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उन्हें गहरे समुद्र में रहने वाले सबसे बड़े क्रस्टेशियंस में से एक मिला है- ये एक बहुत बड़े कॉक्रोच जैसा है।

नया जीव जीनस बैथिनोमस प्रजाति का है जो गहरे समुद्र में रहते हैं. ये किसी लकड़ी के पट्टे की तरह मज़बूत और सपाट होते हैं.
बैथिनोमस राकसा (इंडोनेशियाई भाषा में “विशाल”) सुंडा की खाड़ी में पाए गए हैं जो इंडोनेशियाई द्वीप जावा और सुमात्रा के बीच में है. ये हिंद महासागर में समुद्र तल से 957 मीटर से 1259 मीटर के बीच भी पाए गए.
आमतौर पर 33 सेंटीमीटर तक के इन जीवों को सुपरजायंट कहा जाता है. कुछ जीव 50 सेंटीमीटर तक के भी होते हैं.
इंडोनेशियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (LIPI) के प्रमुख शोधकर्ता कोनी मारग्रेटा सिदबालोक के मुताबिक, “इसका आकार वास्तव में बहुत बड़ा है और जीनस बाथिनोमस प्रजाति का ये दूसरा सबसे बड़ा जीव है.
सम्बंधित समाचार
घाटशिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सेमिनार 28 को वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ एन के सेठी होंगे शामिल
कोराना को मात दे चुके लोग अब भी परेशान डॉक्टर ने बताए उपाय
दुर्गापूजा के उपलक्ष्य में “मां” विडियो अलबम हुआ रिलीज