

इंडोनेशिया के वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उन्हें गहरे समुद्र में रहने वाले सबसे बड़े क्रस्टेशियंस में से एक मिला है- ये एक बहुत बड़े कॉक्रोच जैसा है.


नया जीव जीनस बैथिनोमस प्रजाति का है जो गहरे समुद्र में रहते हैं. ये किसी लकड़ी के पट्टे की तरह मज़बूत और सपाट होते हैं.


बैथिनोमस राकसा (इंडोनेशियाई भाषा में “विशाल”) सुंडा की खाड़ी में पाए गए हैं जो इंडोनेशियाई द्वीप जावा और सुमात्रा के बीच में है. ये हिंद महासागर में समुद्र तल से 957 मीटर से 1259 मीटर के बीच भी पाए गए.

आमतौर पर 33 सेंटीमीटर तक के इन जीवों को सुपरजायंट कहा जाता है. कुछ जीव 50 सेंटीमीटर तक के भी होते हैं.
इंडोनेशियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंसेज (LIPI) के प्रमुख शोधकर्ता कोनी मारग्रेटा सिदबालोक के मुताबिक, “इसका आकार वास्तव में बहुत बड़ा है और जीनस बाथिनोमस प्रजाति का ये दूसरा सबसे बड़ा जीव है.
दुनिया में सुपरजाइंट आइसोपोड्स की केवल सात ज्ञात प्रजातियां हैं. ये पहली बार है इस प्रजाती का कोई जीव इंडोनेशिया के गहरे समुद्र में मिला है.
जानवरों के जानकार काहियो रहमादी के मुताबिक़ यह खोज संकेत देता है कि “इंडोनेशिया की जैव विविधता के बारे में कई बातें अभी तक हमें नहीं पता हैं”
लंदन के नैचुरल हिस्ट्री म्यूज़ियम के मुताबिक़ आइसोपॉड के बड़े होने के पीछे कई सिद्धांत हैं.
एक सिद्धांत यह है कि ऐसे जीव अपने अंदर बहुत ऑक्सीजन भर लेते हैं, जिससे इनका शरीर और पैर बड़े हो जाते हैं.
दूसरा सिद्धांत ये है कि ये समुद्र के बहुत नीचे रहते हैं इसलिए बिना ख़तरे के बड़े हो सकते हैं. इसके अलावा इनके शरीर में मांस कम होता है, इसलिए इसके शिकार का ख़तरा भी कम होता है.
बैथिनोमस के पास लंबे एंटीने और बड़े आंख भी होते हैं ताकि वो रात में अच्छे से देख सकें. लेकिन ये देखने में जितने ख़तरनाक होते हैं, वास्तव में उतने ख़तरनाक नहीं हैं.
अपने खाने के लिए यह समुद्र के नीचे पाए जाने वाले मरे हुए जानवरों पर निर्भर रहते हैं.
इंडोनेशिया की सरकारी संस्था लिपी, नेशनल युनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर और ली कोंग चियान प्राकृतिक इतिहास संग्रहालय ने मिलकर ये खोज की है.
2018 में दो सप्ताह चले अभियान के दौरान इस टीम ने 63 अलग-अलग जगहों पर शोध किया था और एक दर्जन नई प्रजातियों की पहचान की थी.
टीम के मुताबिक़ उन्हे एक नर और एक मादा बैथिनोमस मिले हैं, जिनकी लंबाई 36.3 सेंटीमीटर और 29.8 सेंटीमीटर है.
इसके अलावा सुंडा की खाड़ी और दक्षिणी जावा के जल से युवा बाथिनोमस के चार बच्चे भी मिले हैं. हालांकि उनकी प्रजातियों की पहचान अभी मुश्किल है क्योंकि उन्हें परिभाषित करने वाली विशेषताएं अभी तक विकसित नहीं हुई हैं.



सम्बंधित समाचार
योग ही एक ऐसा माध्यम है जिससे पूरे दुनिया को एक सूत्र में बांधा जा सकता है अष्टांग योग के माध्यम से ही पूरे विश्व में शांति संभव है
मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर तकनीकी खराबी, केरल में लैंड हुआ प्लेन
कनाडा के वैंकूवर में गैंगस्टर अमरप्रीत समरा को रिसेप्शन से निकलते वक्त गोली मार दी गई. गैंगस्टर समरा कनाडा पुलिस की टॉप ग्यारह गैंगस्टरों की सूची में शामिल था