लोहरदगा के उडुमुडू गांव निवासी विकास उरांव का अपहरण कर हत्या कर दी गई है, जिसके बाद से आदिवासी समाज आक्रोशित है. हत्यारों को फांसी और विकास के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर गुरुवार को आदिवासी समाज के लोगों ने जुलूस निकाला.
लोहरदगा: जिले के कुडू थाना क्षेत्र में उडुमुडू गांव निवासी विकास उरांव का अपहरण और हत्या की घटना को लेकर आदिवासी समाज में आक्रोश है. इस मामले में आदिवासी समाज के लोगों ने जुलूस निकालकर आक्रोश जताया और हत्यारों को फांसी देने की मांग की, साथ ही उन्होंने विकास के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की है.
15 अक्टूबर को हुआ था अपहरण
विकास उरांव का जमीन विवाद में 15 अक्टूबर को अपहरण कर लिया गया था. इसके बाद विकास की हत्या कर उसके शव को जंगल में चार अलग-अलग स्थानों पर दफना दिया गया था. पुलिस ने 9 नवंबर को विकास के शव को जंगल से बरामद किया. इस घटना को कुल 9 लोगों ने अंजाम दिया था. घटना को लेकर आदिवासी समाज के लोग लगातार पुलिस से विकास की सकुशल बरामदगी की मांग कर रहे थे. ऐसे में जब विकास का शव बरामद हुआ तो आदिवासी समाज के लोग आक्रोशित हो गए. उन्होंने हत्यारों को फांसी देने की मांग की है. पुलिस ने इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि दो लोगों से पूछताछ चल रही है. वहीं तीन आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
सम्बंधित समाचार
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया
राशन और खेल सामग्री बांटेगी राबिन हुड आर्मी