विहंगम योग संस्थान की स्थानीय शाखा जमशेदपुर ८ जुबिली रोड में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सी आई एस एफ के सीनियर डिप्टी कमांडेंट हरि ओम आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजीव रेस के डिप्टी कमांडेंट अनामी शरण उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रभाकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आयोजन विहंगम योग संस्थान के सद्गुरु पद के उत्तराधिकारी संत श्री विज्ञान देव महाराज के 41 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। आगत अतिथियों ने इस कोरोना काल में आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन में जिला संयोजक चंद्रशेखर सिंह जिला युवा प्रभारी सह कार्यक्रम प्रभारी देवेश कुमार शर्मा, अरुण, जयसिंह, भीमराज अग्रवाल, अनिल पांडे, दीपक शर्मा, घनश्याम अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा।
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया