झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विहंगम योग संस्थान के रक्त दान शिविर में 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया

विहंगम योग संस्थान की स्थानीय शाखा जमशेदपुर ८ जुबिली रोड में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उदघाटन सी आई एस एफ के सीनियर डिप्टी कमांडेंट हरि ओम आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजीव रेस के डिप्टी कमांडेंट अनामी शरण उद्योगपति एवं समाजसेवी प्रभाकर सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम का आयोजन विहंगम योग संस्थान के सद्गुरु पद के उत्तराधिकारी संत श्री विज्ञान देव महाराज के 41 वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कुल 34 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। आगत अतिथियों ने इस कोरोना काल में आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना की। कार्यक्रम के संचालन में जिला संयोजक चंद्रशेखर सिंह जिला युवा प्रभारी सह कार्यक्रम प्रभारी देवेश कुमार शर्मा, अरुण, जयसिंह, भीमराज अग्रवाल, अनिल पांडे, दीपक शर्मा, घनश्याम अग्रवाल का सराहनीय सहयोग रहा।