झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक सरयू राय ने भाजमो कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं क्षेत्र के श्रेष्ठजनों के साथ बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में होली खेली. अबीर, गुलाल एवं लजीज पकवानों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ

विधायक सरयू राय ने भाजमो कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं क्षेत्र के श्रेष्ठजनों के साथ बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में होली खेली. अबीर, गुलाल एवं लजीज पकवानों के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन हुआ.

भाजमो जमशेदपुर महानगर के तत्वावधान में बारीडीह स्थित विधानसभा कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विधायक सरयू राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं, समर्थकों एवं श्रेष्ठजनों के साथ जमकर होली खेली. श्री राय ने अबीर, गुलाल लगाकर सभी को होली के पावन त्योहार की डेढ़ सारी बधाई एवं शुभकामनाएँ दी. श्री राय ने कहा की फागुन का महिना आते ही लोगो में होली को लेकर उमंग बढती जाती है. हर कोई मस्ती में झुम उठता है. होली एक ऐसा त्योहार है जिसमें हम अपने मन की कठिनाई, मन के मैल को दुर कर लेते है. हमारे मन के भीतर है एक जैविक शरीर होने के नाते जो भी आशाएं, आकांक्षाए हैं और मनोवृतियाँ है वे सभी मनोवृतियाँ होली के गीत में यह तो अपने विभिन्न संबंधों के आधार पर, या देवी- देवताओं के परस्पर संबंधों के आधार पर गीत में पिरोकर हम उसे बाहर कर देते हैं. देवी- देवताओं के प्रति आनंदमय मन से होली के गीत समर्पित किए जाते हैं.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजमो के केंद्रीय उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, भाजमो जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव, विधायक प्रतिनिधि (व्यवसायी मामलों) आकाश शाह, कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, मुकुल मिश्रा, सुधीर सिंह;राजेश झा, दुर्गा राव, मंजु सिंह, प्रकाश कोया, अमित शर्मा, हरेराम सिंह,प्रवीण सिंह, राजु सिंह, शेषनाथ पाठक, किरण सिंह, विजय नारायण सिंह, चंद्रशेखर राव, महेश तिवारी, कैलाश झा, बिनोद राय, तिलेश्वर प्रजापति, अमर चंद्र झा, कन्हैया ओझा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, वरूण सिंह, जोगिंदर सिंह जोगी, प्रेम सक्सेना, विनोद यादव सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.