विधायक सरयू राय का फिर टूटा शिलापट्ट भाजमो ने जताया विरोध
जमशेदपुर में शिलापट्ट तोड़ने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में बिष्टुपुर में ताजा मामला सामने आया है. जहां बीती रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने सर्किट हाउस एरिया में विधायक कोष से निर्मित पीसीसी सड़क के बगल में स्थित तत्कालीन विधायक सरयू राय के नाम पर लगे बोर्ड को गिरा दिया है.
जमशेदपुरः शिलापट्ट तोड़ने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. बर्मामाइंस में शिलापट्ट को तोड़ने को लेकर रघुवर दास और सरयू राय के समर्थक आमने सामने आ गए हैं. यह मामला खत्म नहीं हुआ था कि फिर बिष्टुपुर थाना क्षेत्र में ताजा मामला सामने आया है, जहां गुरुवार की रात कुछ असामाजिक तत्वों ने सर्किट हाउस एरिया में विधायक कोष से निर्मित पीसीसी सड़क के बगल में स्थित तत्कालीन विधायक सरयू राय के नाम पर लगा बोर्ड को गिरा दिया, जिसकी सूचना स्थानीय कार्यकर्ता रूपेश झा की ओर से बिष्टुपुर थाना प्रभारी को दी गई.
वहीं जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा संयोजक मुकुल मिश्रा को इसकी सूचना मिलने पर वे स्थल पर गए और बोर्ड को गिरा हुआ पाया. उन्होंने बस्तीवासी और स्थानीय कार्यकर्ताओं के सहयोग से उस बोर्ड को पुनः उसी स्थल पर लगवा दिया. साथ ही उन्होंने मांग किया कि प्रशासन इस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए जांचकर दोषियों पर कार्रवाई करे. इस तरह शिलापट्ट तोड़ने वाले कुछ गैंग की ओर से स्थानीय स्तर पर तनावपूर्ण महौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है. ऐसे व्यक्ति किसी दल के नहीं होकर किसी व्यक्ति विशेष के चट्टेबट्टे हो सकते हैं, जिनका काम ही क्षेत्र में अशांति फैलाना है.
सम्बंधित समाचार
निरंतर बढ़ते जा रहा है लोगों का लोक जनशक्ति पार्टी के प्रति विश्वास और आस्था जिला ही नहीं प्रदेश में भी रवि चौबे के पार्टी में जुड़ने के बाद काफिला बढ़ता ही जा रहा है
इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट बियाडा,बोकारो में ठेकेदार और यूनियन द्वारा द्विपक्षीय समझौता किया गया कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन और मेसर्स धीरज कुमार के बीच हुआ समझौता
डेफोडिल्स उच्च विद्यालय बारीडीह में छात्राओं के लिए पी एण्ड जी के तरफ से कार्यशाला का आयोजन किया गया