जमशेदपुर के पोटका विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजीव सरदार करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान विधायक ने कॉलेज और छात्रावास को सेनेटाइज करवाया. इसके साथ ही
सेनेटाइज करवाया. इसके साथ ही साथ शहर में बढ़ते कोरोना मरीजों के प्रति चिंता जाहिर की.
जमशेदपुर: शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में सुरक्षा के मद्देनजर पोटका विधानसभा के विधायक ने कॉलेज के छात्रावास को सेनेटाइज कराया और कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण अब ग्रामीण इलाकों में भी तेजी से फैल रहा है. इन हालातों को देखते हुए लॉकडाउन होना चाहिए. अगर नहीं होगा तो ग्रामीण क्षेत्र में भी संक्रमण पूरी तरह फैल जाएगा.
पोटका के जेएमएम विधायक संजीव सरदार ने राज्य में और पूर्वी सिंहभूम जिला में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या पर चिंता जताते हुए कहा है कि वर्तमान में हालात काफी गंभीर होता जा रहा है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जनता को कोविड 19 के गाइडलाइन का पूरी तरह पालन करना जरूरी है. विधायक ने कहा है कि अब संक्रमण ग्रामीण क्षेत्र में भी फैलता जा रहा है. वहीं, लॉकडाउन पर कहा है कि लॉकडाउन होने से रोजगार की समस्या बन जाती है, लेकिन वर्तमान में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन करना जरूरी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके
सम्बंधित समाचार
मुख्यमंत्री के संभावित जिला भ्रमण कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत जिले के वरीय पदाधिकारियों के साथ विभिन्न केंद्रों का किया निरीक्षण
बड़ौदा घाट जमशेदपुर के नजदीक बने रिवरव्यू कॉलोनी, रेलवे सोसाइटी रॉयल कॉलोनी शिवनगर आदि घनी आबादी वाला क्षेत्र जहरीला गैस का शिकार हो रहे हैं
भाजमो युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष अमित शर्मा सूर्य मंदिर मारपीट विवाद में उनके विरूद्ध दर्ज मुकदमें में देंगे गिरफ्तारी.