धनबाद में विधायक राज सिन्हा ने अपना 59वां जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर विधायक कोविड-19 के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई. विधायक के अलावा किसी ने भी मास्क तक नहीं लगाया था. जन्मदिन मनाने के बाद विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सरकार पर भी निशाना साधा, साथ ही उन्होंने झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के जांच के लिए आयी केंद्रीय टीम के क्रियाकलापों पर सवाल उठाया है.
धनबाद: बीजेपी विधायक राज सिन्हा ने सूबे में कोरोना वायरस संक्रमण के जांच के लिए आयी केंद्रीय टीम के क्रियाकलापों पर सवाल उठाया है. अपने 59वें जन्मदिन के मौके पर कार्यकर्ताओं का बधाई स्वीकार करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कोरोना जांच में तीन डॉक्टरों की जो टीम आयी है, उन्हें स्थानीय जनप्रतिनिधियों से जिले में इलाज की व्यवस्था और कोरोना मरीजों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं के बारे में सच्चाई जनप्रतिनिधियों से जाननी चाहिए थी. उनके जन्मदिन के अवसर पर केक काटने के समय में सोशल डिस्टेंस की भी धज्जियां उड़ाई गई, साथ ही विधायक के अलावा किसी भी कार्यकर्ता ने मास्क तक नहीं लगाया था.
राज सिन्हा ने कहा कि मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है और आईसीएमआर का क्या प्रोटोकोल है इसके लिए मरीजों से बात करनी चाहिए, जो लोग इस बीमारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं उनसे भी बात करनी चाहिए, तब जाकर वास्तविक स्थिति का जायजा केंद्र सरकार तक पहुंच पाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना के रोकथाम के लिए आगे की नीतियां उसी के मुताबिक बनाई जा सकेगी.
विधायक ने कहा कि जिला प्रशासन की टीम और स्थानीय स्वास्थ्य विभाग कई वास्तविक आंकडों को छिपा रही है, जिससे झारखंड सरकार के दावों की पोल खुल सकती है. वहीं जीएसटी के मुद्दे पर भी उन्होंने हेमंत सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार की वित्तीय प्रबंधन नीति बहुत कमजोर है, इसलिए जीएसटी का रोना सरकार रो रही है.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया