प्रखंड अंतर्गत जगनाथपुर ग्राम में आज विधायक घाटशिला रामदास सोरेन द्वारा कृषकों के बीच चना, सरसों के बीज वितरण किया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव मौजूद रहे । विधायक द्वारा कृषि विभाग द्वारा ससमय बीज वितरण की सराहना की गई एवम् बताया गया कि ससमय बीज वितरण के कारण हमारे किसान इस बार खेती अच्छे से कर पाएंगे। कुल 50 किसानों के बीच 1 क्विंटल सरसों एवं कुल 60 किसानों के बीच 7 क्विंटल चना वितरित किया गया।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा उपस्थित कृषकों को पीएम किसान के लाभुकों को 100% केसीसी से आच्छादित किए जाने एवम् धान अधिप्राप्ति की जानकरी दी गई। इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, प्रखंड प्रमुख हीरामणि मुर्मू, मुखिया कन्हाई मुर्मू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष, जनसेवक आशाराम महतो, एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया