

बोकारो में बीजेपी के जिला अध्यक्ष भारत यादव ने शिक्षा नीति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर हमला बोला और कहा कि शिक्षा मंत्री काम में कम और बयानबाजी में ज्यादा विश्वास रखते हैं.


बोकारो: जिले में बीजेपी विधायक के आवास पर भाजपा के जिला अध्यक्ष भारत यादव ने शिक्षा नीति को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया था. इस दौरान उन्होंने नई शिक्षा नीति को देश के लिए एक बेहतर दिशा देने वाली नीति की संज्ञा दी है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने सरकार के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पर हमला बोला.
यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाई गई है. ऐसे में ये कह सकते हैं कि भारत को विश्व गुरु बनाने में यह नीति कारगर साबित होगी. उन्होंने कहा कि यह शिक्षा नीति सांस्कृतिक, सामाजिक सहित क्षेत्रीय भावनाओं को ख्याल रखकर बनाई गई है.
बोकारो के बीजेपी विधायक बिरंचि नारायण ने इस शिक्षा नीति की तारीफ करते हुए देश के प्रधानमंत्री को इसके लिए धन्यवाद दिया है. इस दौरान एक सवाल के जवाब में विधायक बिरंचि नारायण ने सरकार के शिक्षा मंत्री पर हमला बोला और कहा कि झारखंड को बने 20 साल हो गए, लेकिन निजी विद्यालयों के लिए कोई नीति नहीं बन पाई है. जिस तरह शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बयानबाजी कर रहे थे, तो लग रहा था की निजी विद्यालयों पर नकेल कसा जाएगा, लेकिन मंत्री का बयान केवल बयान बनकर रह गया और यह सरकार भी फेल हो गई और आज भी निजी विद्यालय अभिभावक का शोषण कर रहे हैं.





सम्बंधित समाचार
25 सितंबर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के दिन सिदगोड़ा सूर्य मंदिर सोन मंडप में आयोजित होने वाले वृहत रक्तदान शिविर को लेकर भाजमो जमशेदपुर महानगर ने की अहम बैठक. रक्तदान के प्रचार प्रसार के लिए विचार विमर्श किया.
गदरा आनंद मार्ग जागृति में आनंद मार्ग एवं प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स एंड प्लांट्स ने बांटे 100 निशुल्क पौधे हर व्यक्ति को पेड़ पौधे को परिवार के सदस्य के रूप में स्वीकार करना होगा : आनंद मार्ग
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्ति जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया आगामी 14 सितम्बर तक जिले प्रभावित क्षेत्रो मे भ्रमण कर नशा मुक्ति के प्रति लोगो को प्रेरित करेगी जागरूकता वाहन- उपायुक्त