झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधानसभा निर्वाचन 2024 के नामांकन के पहले दिन 49- जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी के रूप में महेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया

विधानसभा निर्वाचन 2024 के नामांकन के पहले दिन 49- जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से राइट टू रिकॉल पार्टी के प्रत्याशी के रूप में महेश कुमार ने नामांकन दाखिल किया

वहीं, 44- बहरागोड़ा से एक, 45- घाटशिला से चार, 46- पोटका से चार, 47- जुगसलाई से तीन, 48 जमशेदपुर पूर्व से 3 एवं 49-जमशेदपुर पश्चिम से 10 अभ्यर्थियों ने नामांकन प्रपत्र का क्रय किया ==================================================

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देशानुसार खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के विरूद्ध निरंतर चलाया जा रहा जांच अभियान अवैध बालू खनिज का परिवहन करते पकड़ाये दो वाहन, प्राथमिकी दर्ज

 

जमशेदपुर- जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त  अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार छापेमार कार्रवाई की जा रही है  इसी क्रम में 19 अक्टूबर के अहले सुबह औचक जांच अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक हाइवा (JHO5AQ – 2070) एवं एक 407 वाहन (JHO5AQ – 8675) को अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते हुए पाया गया, जिसे जप्त कर क्रमशः एम. जी. एम थाना एवं मानगो थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है  जिला खनन पदाधिकारी द्वारा बताया गया की आगे भी अवैध खनन एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी।