झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधानसभा चुनाव 2024 में सीट की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगा राजदः रंजन यादव

विधानसभा चुनाव 2024 में सीट की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेगा राजदः रंजन यादव

झारखंड की सत्ता में हिस्सेदार राजद ने गठबंधन सहयोगियों पर दबाव बढ़ाना शुरू कर दिया है. झारखंड युवा राजद की बैठक में युवा अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि विधानसभा चुनाव 2024 में सीट की हकमारी बर्दाश्त नहीं करेंगे.
Vani: “रांचीः लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल झारखंड की सत्ता में भागीदार होने के बावजूद गाहे बगाहे राज्य में एक विधायक वाली पार्टी होने का दर्द बयां करती रहती है. पहले ही राज्य की 18-19 विधानसभा सीट पर 2024 का विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की ओर इशारा कर चुकी राष्ट्रीय जनता दल के युवा अध्यक्ष रंजन यादव ने अगले चुनाव में हिस्सेदारी बढ़ाने का गठबंधन पर दबाव डालना शुरू कर दिया है. रविवार को पार्टी कार्यालय में रंजन यादव ने कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को राज्य की सत्ता से अलग करने के लिए हमने सीटों की कुर्बानी दी थी लेकिन ऐसा हर बार नहीं होगा.
राष्ट्रीय जनता दल के युवा अध्यक्ष रंजन यादव ने पत्रकारों से कहा कि हमारे नेता तेजस्वी यादव ने झारखंड की एक एक सीट पर अपनी ताकत और कमजोरियों की समीक्षा की है और वह मानते हैं कि राज्य में राष्ट्रीय जनता दल और उनकी नीति और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को मानने वालों की काफी संख्या है. इसलिए अगले विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल सीट की हकमारी को बर्दाश्त नहीं करेगा.
झारखंड युवा राजद की बैठक में शामिल पार्टी पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि वह सभी विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा और समर्पित पार्टी कार्यकर्ताओं की टीम बनाएं जो बूथ स्तर तक हों और हर बूथ पर युवा राजद के समर्पित और उत्साही कार्यकर्ता की मौजूदगी जरूरी है. रंजन यादव ने कहा कि जल्द ही प्रदेश स्तरीय युवा राजद के नेता अलग अलग जिलों का दौरा करेंगे और वहां दो से तीन दिन तक रूककर एक एक विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे और जीत की रणनीति बनाएंगे.
आज की युवा राजद की बैठक में बड़ी संख्या में युवाओं ने राष्ट्रीय जनता दल की सदस्यता ली. वहीं चतरा से आने वाले शूटर नितेश राणा को झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल का प्रदेश सचिव मनोनीत किया गया.