झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया, पेड न्यूज़ एवं प्रचार-प्रसार के मीडिया सर्टिफिकेशन की होगी सघन मॉनिटरिंग

विधानसभा आम निर्वाचन के दौरान सोशल मीडिया, पेड न्यूज़ एवं प्रचार-प्रसार के मीडिया सर्टिफिकेशन की होगी सघन मॉनिटरिंग, भारत निर्वाचन आयोग ने संबंधित पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दिया प्रशिक्षण

लखीसराय, अजय कुमार।आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 की तैयारी तेजी से चल रही है। आज भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष सत्र का आयोजन कर मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी (एम.सी.एम.सी) तथा पेड न्यूज़ से संबंधित पदाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान जिला मुख्यालय से जिला पदाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, अपर समाहर्ता मोहम्मद इबरार आलम, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी के नोडल पदाधिकारी, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, लखीसराय एवं सूर्यगढ़ा विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
भारत निर्वाचन आयोग के निदेशक श्री शरद चंद्र ने पेड़ न्यूज़ एवं एम.सी.एम.सी के तहत निर्वाचन के दौरान किए जाने वाले कार्यों मीडिया मॉनिटरिंग सर्टिफिकेशन इत्यादि के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि इसके लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति (एम.सी.एम.सी) के सदस्यों को काफी सजगता के साथ प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों पर नजर रखनी होगी तथा प्रचार-प्रसार के विभिन्न माध्यमों की सघन मॉनिटरिंग करनी होगी। राजनीतिक पार्टी उम्मीदवारों के द्वारा किए जाने वाले प्रचार पर होने वाले खर्चे को भी निर्धारित दर के आधार पर आकलित कर मॉनिटरिंग करनी होगी।
प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी एवं प्रत्याशी के स्तर पर होने वाले सभी प्रचार-प्रसार की सामग्रियों का मीडिया सर्टिफिकेशन होना अनिवार्य है एवं उस पर होने वाले खर्चे का विवरण देना आवश्यक है। बिना मीडिया सर्टिफिकेशन से किये जाने वाले प्रचार के विरुद्ध मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी के रिपोर्ट के आधार पर संबंधित निर्वाची पदाधिकारी नोटिस देकर कारण-पृच्छा कर अग्रेतर कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा देखा जाता है कि मीडिया द्वारा समाचार के रूप में किसी खास प्रत्याशी के विषय में एक निर्धारित कॉलम में प्रचार प्रसार के रूप में सामग्रियां प्रकाशित व प्रसारित की जाती हैं। इस तरह की खबरों/ प्रोजेक्टेड समाचार पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। ऐसे पेड़ न्यूज़ वाली खबरों पर प्रावधान के अनुसार संबंधित मीडिया एवं प्रत्याशी संबंधित प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की जा सकती है। उन्होंने विस्तार से सारे प्रावधानों के विषय में प्रशिक्षण सत्र के दौरान चर्चा की।
गौरतलब है कि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन के दौरान लखीसराय जिला अंतर्गत दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग समिति का गठन कर लिया गया है। इसके सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी प्रशिक्षित किया गया है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पश्चात् समिति के द्वारा विशेष रूप से मॉनिटरिंग कार्य प्रारंभ किया जाएगा। Facebook, WhatsApp, Google, Twitter इत्यादि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म सहित सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के तहत किए जाने वाले प्रचार-प्रसार के सघन अनुश्रवण की व्यवस्था की जा रही है। सोशल मीडिया एक्सपर्ट की प्रतिनियुक्ति प्रावधान के अनुसार की गई है जिन्हें सघन अनुश्रवण की जिम्मेवारी सौंपी गई है। कोषांग की ओर से सभी राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों एवं नामांकन के पश्चात निर्धारित प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों के साथ मीडिया सर्टिफिकेशन एवं पेड न्यूज के विषय में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रशिक्षण सत्र के बाद एम.सी.एम.सी कोषांग के सभी पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि संबंधित समिति द्वारा किए जाने वाले कार्य को निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप समय पर पूर्ण कराएं। सघन अनुश्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोप्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एडवर्टिजमेंट दरों को प्राप्त कर लिया जाए एवं विभिन्न मीडिया माध्यमों के प्रतिनिधियों, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि के साथ बैठक आयोजित कर उन्हें भी भारत निर्वाचन आयोग के संगत प्रावधानों की जानकारी दी जाए।