जमशेदपुर आगामी 28 – 05 – 2023 (रविवार) को होने वाले वीर सावरकर जयंती समारोह में नगर के साहित्यकार धर्म चंद्र पोद्दार को *अति विशिष्ट अतिथि* के नाते पटना की एक पत्रिका के द्वारा आमंत्रित किया गया है।
वीर सावरकर की 140 वीं जयंती पटना की एक पत्रिका ‘दिव्य रश्मि’ के द्वारा अपने स्थापना दिवस पर बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। यह आयोजन दक्षिणी गांधी मैदान, पटना स्थित आई.एम.ए. हॉल में होना सुनिश्चित है। आयोजन अपराह्न 2:00 बजे से होगा। इस आयोजन में भाग लेने के लिए श्री पोद्दार शीघ्र ही पटना रवाना हो रहे हैं।
सम्बंधित समाचार
अचार संहिता मामले में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस हुए बरी
एलबीएसएम कॉलेज में विद्यार्थी द्वारा इतिहास में पीजी विभाग का मांग प्राचार्य डॉ अशोक कुमार झा के द्वारा कुल सचिव कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा को मांग पत्र सौंपा
सिंहभूम पूर्वी जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह जुस्को के वरीय महाप्रबंधक कैप्टन धनंजय मिश्रा से मिलकर मानगो बाजार के दुकानदारों एवं ग्राहकों द्वारा लगातार मांगे जा रहे जन सुविधाओं को रखा