झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वीर सावरकर जयंती समारोह में नगर के साहित्यकार धर्म चंद्र पोद्दार को *अति विशिष्ट अतिथि* के नाते पटना की एक पत्रिका के द्वारा आमंत्रित किया गया है

जमशेदपुर आगामी 28 – 05 – 2023 (रविवार) को होने वाले वीर सावरकर जयंती समारोह में नगर के साहित्यकार धर्म चंद्र पोद्दार को *अति विशिष्ट अतिथि* के नाते पटना की एक पत्रिका के द्वारा आमंत्रित किया गया है।
वीर सावरकर की 140 वीं जयंती पटना की एक पत्रिका ‘दिव्य रश्मि’ के द्वारा अपने स्थापना दिवस पर बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। यह आयोजन दक्षिणी गांधी मैदान, पटना स्थित आई.एम.ए. हॉल में होना सुनिश्चित है। आयोजन अपराह्न 2:00 बजे से होगा। इस आयोजन में भाग लेने के लिए श्री पोद्दार शीघ्र ही पटना रवाना हो रहे हैं।

About Post Author