जमशेदपुर के वीमेंस कॉलेज में तृतीय ग्रेजुएशन डे का आयोजन किया जाएगा, जिसका उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी.
जमशेदपुर: शहर के वीमेंस काॅलेज में तृतीय ग्रेजुऐशन डे का आयोजन गुरूवार को किया जाएगा. पूरे कार्यक्रम का आयोजन जमशेदपुर वीमेंस कालेज के इनडोर स्टेडियम में वर्चुअल के माध्यम से कार्यक्रम होगा. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन की ओर से एक टीम बनाई गई है. कार्यक्रम का उदघाटन राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से किया जाएगा. इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कोल्हान विश्वविद्यालय प्रोफेसर डॉक्टर गंगाधर पांडा मौजूद रहेंगे. इस संबंध में कॉलेज की प्राचार्य डॉ शुक्ला मोहंती ने बताया कि कोविड-19 को लेकर सरकार के निर्देश के कारण काॅलेज नहीं खोला गया है. उसी के तहत इस बार कोविड-19 के संक्रमण को देखते जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज इस बार ग्रेजुएशन डे वर्चुअल रूप में मनाएगा. इस बार विभिन्न संकाय के करीब डेढ़ सौ छात्राओं को मेडल प्रदान किया जाएगा. यह मेडल सांकेतिक रूप से राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू की ओर से दिया जाएगा. उसके बाद मेडल पाने वाले छात्राएं कॉलेज में आकर अपना प्रमाण पत्र और मेडल ले सकती हैं.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ