झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

वीणापाणि पाठशाला बारीडीह में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई. विधायक सरयू राय ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया.

वीणापाणि पाठशाला बारीडीह में चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित हुई. विधायक सरयू राय ने विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाया.

जमशेदपुर – विधायक सरयू राय के विधानसभा कार्यालय बारीडीह में संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर “वीणापाणि पाठशाला” में सीट एंड ड्रॉ चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. उन्होनें प्रतियोगी छात्र-छात्राओं का हौसला बढ़ाया. यह प्रत्योगिता कक्षा 7,8 और 9 के विद्यार्थियों के बीच आयोजित की गई. आयोजनकर्ता शिक्षक जगबंधु महतो(विज्ञान शिक्षक), पिंकी पांडेय (अंग्रेजी), दीपिका कुमारी (गणित शिक्षक) ने बताया की बच्चों ने काफी उत्साह के साथ इस प्रत्योगिता में भाग लिया और विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और आकर्षक चित्र बनाए जिसके विजेता की घोषणा सोमवार को की जाएगी. शिक्षकों ने बताया की हर 15 दिन में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार की एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी का आयोजन होता है जिससे बच्चों के बौधिक के साथ शारिरिक विकास भी हो. वीणापाणि पाठशाला के देख-रेखकर्ता एसपी सिंह, अशोक कुमार, अमित कुमार सहित अन्य भी उपस्थित थे.

भाजमो जमशेदपुर महानगर की बैठक बारीडीह विधानसभा कार्यालय में संपन्न हुई. 28 मार्च को विधायक के विधानसभा कार्यालय में फलाहार कार्यक्रम का होगा आयोजन.

जमशेदपुर – नवरात्री के सुअवसर पर सप्तमी के दिन विधायक सरयू राय के द्वारा फलाहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसी निमित एक बैठक आज संध्या विधायक के विधानसभा कार्यालय में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई . बैठक में विधायक सरयू राय उपस्थित हुए. सुबोध श्रीवास्तव ने बताया की इस आयोजन में क्षेत्र के वृत्तियों, कार्यकर्ताओं, श्रेष्ठजनों, बुद्धिजीवियों एवं समाजीक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया. सभा मंडल अध्यक्ष अपने क्षेत्र के लोगों को इस फलाहार में सम्मलित होने के लिए आमंत्रित करेंगे. बैठक में मुख्य रूप से अजय सिन्हा, विकास गुप्ता, धर्मेंद्र प्रसाद, आकाश शाह, मंजु सिंह, सुधीर सिंह, हरेराम सिंह, शेषनाथ पाठक, विजय राव, अमर चंद्र झा, विजय नारायण सिंह, कैलाश झा, दुर्गा राव, शंकर कर्मकार, बिनोद यादव, मनकेश्वर चौबे, अमन सिंह, राघवेंद्र प्रताप सिंह, महेश तिवारी, कमल किशोर, गणेश चंद्र सहित अन्य उपस्थित थे.
कार्यक्रम बारीडीह विधानसभा कार्यालय में संध्या 05:00 बजे से आयोजित होगा.