झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उत्पाद आयुक्त के निर्देश पर पोटका थाना अंतर्गत बरदागोडा में छापामारी की गई

सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम अरूण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार पोटका थाना अंतर्गत बरदागोड़ा में छापामारी कर एक घर में कई ड्रम में रखे गए शराब चुलाई योग्य जावा महुआ को नष्ट किया गया एवं सप्लाई हेतु तैयार महुआ शराब भी जब्त किया गया । अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है । साथ ही जादूगोड़ा थाना अंतर्गत तिलामोड़ा में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया छापामारी में जब्त माल किंग गोल्ड विस्की बिक्री अरूणाचल प्रदेश मार्का 15लीटर बीस पीस, जावा महुआ 800किलो, महुआ शराब60 लीटर बरामद किया गया