सहायक आयुक्त उत्पाद पूर्वी सिंहभूम अरूण कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार पोटका थाना अंतर्गत बरदागोड़ा में छापामारी कर एक घर में कई ड्रम में रखे गए शराब चुलाई योग्य जावा महुआ को नष्ट किया गया एवं सप्लाई हेतु तैयार महुआ शराब भी जब्त किया गया । अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया गया है । साथ ही जादूगोड़ा थाना अंतर्गत तिलामोड़ा में छापामारी कर अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया छापामारी में जब्त माल किंग गोल्ड विस्की बिक्री अरूणाचल प्रदेश मार्का 15लीटर बीस पीस, जावा महुआ 800किलो, महुआ शराब60 लीटर बरामद किया गया
सम्बंधित समाचार
सात जिलों के युवा साथियों के साथ यूथ इंटक के प्रदेशाध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन
निरंतर बढ़ते जा रहा है लोगों का लोक जनशक्ति पार्टी के प्रति विश्वास और आस्था जिला ही नहीं प्रदेश में भी रवि चौबे के पार्टी में जुड़ने के बाद काफिला बढ़ता ही जा रहा है
इंडियन ऑयल बॉटलिंग प्लांट बियाडा,बोकारो में ठेकेदार और यूनियन द्वारा द्विपक्षीय समझौता किया गया कोयलांचल स्टील कामगार यूनियन और मेसर्स धीरज कुमार के बीच हुआ समझौता