उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी सूरज कुमार ने फोटोयुक्त मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2021 को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उपायुक्त ने लिंग अनुपात एवं मतदाता जनसंख्या अनुपात में विशेष रूप से सुधार करने का निर्देश दिए। साथ ही दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करते हुए उनका पंजीकरण सुनिश्चित करने को कहा। मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने एवं रिपीट डुप्लीकेट एपिक की पहचान करते हुए विलोपन की कार्रवाई ससमय पूरा करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन पदाधिकरी ने कहा कि सबसे उपयुक्त इलेक्ट्रॉल वही होता है जिसमें Gender ratio, Exact population ratio एवं Age covert को सही तरीके से मेंटेन किया जाता है। उन्होने निर्देशित किया कि बूथवार लिंगानुपात निकालकर जांच कर लें कि कहां-कहां कम है। साथ ही Exact population ratio को लेकर उन्होने कहा कि मृत मतदाता, पलायन किए मतदाता की संख्या अधतन कर लें इससे ई.पी रेशियो सही-सही सामने आएगा। वहीं Age covert को लेकर उन्होने कहा कि इसके तहत अलग-अलग आयु वर्ग के मतदाता चिन्ह्ति किए जाते हैं। इससे यह जानकारी हासिल करने में सहूलियत होती है कि अलग अलग आयु वर्ग के कितने मतदाता इलेक्ट्रोल रोल में जुड़े हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग की प्राथमिकताओं में नए मतदाता होते हैं ऐसे में यह सुनिश्चित करें कि एक भी 18 से 19 वर्ष के मतदाता पंजीकरण से छूट न जाएं।
बैठक में बताया गया कि पुनरीक्षण कार्य 10 अगस्त से ही शुरू है, जो 15 जनवरी 2021 को समाप्त होगा। 16 नवंबर को हुए मतदाता सूची की ड्राफ्टिंग के पश्चात दावा–आपत्ति 15 दिसंबर तक एवं उसका निष्पादन 05.01.21 तक किया जाएगा। इस बीच चार दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिस दिन सभी बूथों पर बूथ लेवल आफिसर (बीएलओ) उपस्थित रहेंगे। वह चार दिन 28 एवं 29 नवंबर, 05 एवं 06 दिसंबर है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।
बैठक में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत जिला सभागार से तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े रहे
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया