झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक

जिला सभागार जमशेदपुर में उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जिले के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ एवं सीडीपीओ की ऑनलाइन उपस्थिति में समाज कल्याण एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग से संबंधित योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।इस क्रम में सुकन्या योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जेएसएलपीएस पोषाहार वितरण, पूरक पोषाहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से संबंधित कार्यों की समीक्षा की गई। सुकन्या योजना की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कार्य मे प्रगति पर असंतोष प्रकट करते हुए सभी संबंधित पदाधिकारियों एवं सुपरवाइजर को 31 दिसंबर तक 75% तथा 31 जनवरी तक शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही जिन प्रखंडों में 45% से नीचे कार्य हुए हैं वहां के सम्बन्धित पदाधिकारियों को स्पष्टीकरण करने का निर्देश उपायुक्त के द्वारा दिया गया।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में प्रगति पर उपायुक्त ने संतुष्टि जाहिर करते हुए 31 दिसंबर तक शत प्रतिशत कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिए। जेएसएलपीएस के नोडल पदाधिकारी को जमशेदपुर, पोटका और घाटशिला से चावल उठाव नहीं होने पर तीन दिनों के अंदर चावल उठाव करके सभी केंद्रों पर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को दिसंबर तक 40% पूर्ण करने तथा 31 जनवरी तक शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जो भी कार्य में रुचि नहीं दिखाएंगे उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी। सामाजिक सुरक्षा से संबंधित स्वामी विवेकानंद स्वालंबन प्रोत्साहन पेंशन योजना के वैसे लाभूक जो छूट गए हैं तथा जिन्हें भुगतान करने में परेशानी हो रही है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को दिया गया। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत, सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार एवं समाज कल्याण के प्रभारी पदाधिकारी विभा सिन्हा उपस्थित थे