झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त पूर्वी सिंहभुम,जमशेदपुर के निर्देशानुसार धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कानास पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी  चंचला कुमारी की अध्यक्षता में सबर परिवारों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया

उपायुक्त पूर्वी सिंहभुम,जमशेदपुर के निर्देशानुसार धालभूमगढ़ प्रखंड अंतर्गत कानास पंचायत में प्रखंड विकास पदाधिकारी  चंचला कुमारी की अध्यक्षता में सबर परिवारों के लिए कैम्प का आयोजन किया गया । कैंप के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा सबर परिवारों के टोले में जाकर के उनके हित में सरकार की जनकल्याणकरी योजनाएं के बारे में बताएं तथा कैंप में उपस्थित होकर योजना का लाभ लेने हेतु आग्रह किया गया । इस कैंप में सभी विभागों का स्टॉल लगाया गया था जिसमें संबन्धित विभागों के कर्मी उपस्थित थे।

बृद्ध पैंशन -2
दिब्यांक पैंशन – 1
चिकित्सा जांच – 60 जिसमें 40 लाभुकों को दबाईया वितरण किया गया।
नियोजनलय – 11 आवेदन प्राप्त हुए
आपूर्ति – 2
कृषि विभाग – ब्लॉक चैन तकनीक के 21 आवेदन
केसीसी में 3 आवेदन , स्प्रे मशीन का – 2 आवेदन
आधार -अपडेट 6, नया 3
बकरा विकास – 2 आवेदन
दबईया वितरण -30
श्रम विभाग – 12 आवेदन
प्राप्त हुए ।
इसी क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी  चंचला कुमारी के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया गया जिसमें बच्चों को गणित तथा इंग्लिश विषय पर अत्यधिक ध्यान रखने तथा मासिक मूल्यांकन परीक्षा लेने एवं विद्यालय के साफ सफाई व्यवस्था से संबंधित प्रधान अध्यापक को आवाश्यक निर्देश दिए।*=========================**=========================**मानगो नगर निगम को प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील*

कार्यपालक पदाधिकारी  सुरेश यादव के निर्देश पर मानगो नगर निगम द्वारा चलाया गया प्लास्टिक चेकिंग अभियान प्लास्टिक रखने वाले दुकानदारों से 3500 रुपए जुर्माना वसूला गया लगभग पांच किलो प्लास्टिक जप्त किया गया

प्लास्टिक मुक्त मानगो के तर्ज पर आज कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम के निर्देश पर नगर प्रबंधको की टीम द्वारा मानगो क्षेत्रान्तर्गत बाजार- हाटों में प्लास्टिक जांच अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान तकरीबन पांच किलोग्राम प्लास्टिक जप्त किया गया तथा कुल रु०-3500/- का जुर्माना प्लास्टिक रखने वाले विक्रेताओं से वसूला गया।
प्लास्टिक जांच अभियान चेपा पुल से मानगो चौक, डिमना रोड, न्यू पुरुलिया रोड आदि क्षेत्रों में चलाया गया।
कार्यपालक पदाधिकारी  सुरेश यादव के द्वारा बताया गया कि प्लास्टिक चेकिंग अभियान लगातार चलाया जाएगा तथा आम जनों से अपील भी किया गया कि बाजार जाते समय थैला जरूर लेते जाएं ताकि प्लास्टिक बैग के प्रयोग पर रोकथाम में अपना सहयोग दे सकें ।
सिंगल यूज प्लास्टिक का संग्रहण बिक्री आदि नगरपालिका अधिनियम के तहत नहीं करना है।
ज्ञातव्य हो कि सरकार द्वारा जुलाई 2022 से प्लास्टिक उपयोग पर प्रतिबंध लगाई गई है।

इस मौके पर नोडल नगर प्रबंधक दिनेश्वर यादव निशांत कुमार ,जितेंद्र कुमार ,कार्यालय कर्मी कुमार अंशुमन ,राकेश कुमार, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे।*=========================*