झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त ने की बिजली विभाग की समीक्षा

उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा आज सुचारू बिजली वितरण को लेकर कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर/मानगो डिवीजन के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया साथ ही वर्तमान में जारी कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान बिजली की उपलब्धता तथा सभी सेंटर पर वितरण को लेकर स्टेट लोड डिस्पैच सेंटर द्वारा निगरानी पर विमर्श किया गया। साथ ही शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में JSBAY के प्रोजेक्ट तथा जमशेदपुर डिवीजन में IPDS योजना पर भी चर्चा हुआ। उपायुक्त द्वारा RAPDRP पार्ट-बी योजना के बचे हुए कार्य को 20 अक्टूबर तक पूरा करने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर डिवीजन को सरजमदा क्षेत्र में मेसर्स KEI द्वारा किये जा रहे अंडरग्राउंड केबलिंग वर्क को जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मेसर्स स्टेप इंडस्ट्रीज द्वारा सुंदरनगर क्षेत्र में किये जा रहे रीकंडक्टरिंग कार्य को भी यथाशीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।

मानगो डिवीजन में भी संचालित कार्यों की जानकारी उपायुक्त द्वारा ली गई। मानगो डिवीजन में JSBAY प्रोजेक्ट के अंतर्गत KEI एजेंसी के द्वारा अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य किया जा रहा जिसे जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है। JSBAY प्रोजेक्ट के अंतर्गत स्टेप एजेंसी को नया सब स्टेशन का निर्माण करना है जिसके लिए जमीन का तलाश किया जा रहा है। IPDS प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुप्ता ट्रांसफॉर्मर के द्वारा मानगो PSS में 2 नए एडिशनल पॉवर ट्रांसफर्मर, नया डिस्ट्रिब्यूशन ट्रांसफार्मर, IT केबलिंग का कार्य किया जाना है जिसे जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया। एनएच 33 पर KEI को नया अंडरग्राउंड केबलिंग का कार्य करना है जिसके लिए NHAI से क्लियरेंस का जरूरत है जिसे उपायुक्त ने अगली बैठक में सभी विभाग को बुलाकर समस्याओं के निस्तारण किया जाएगा। गांव में जले 25 Kva, 10 Kva के ट्रांसफर्मर को जल्द बदलने का आदेश दिया गया।