झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं, उक्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

उपायुक्त ने जनता दरबार के माध्यम से सुनी आमजनों की समस्याएं, उक्त समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

उपायुक्त अरवा राजकमल ने आज समाहरणालय भवन में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए दर्जनों फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी गई एवं उसके निष्पादन हेतु उपायुक्त ने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देश दिया। आज के जनता दरबार में भूमि विवाद, पारिवारिक बंटवारा, अवैध कब्जा, मानदेय भुगतान, विद्यालय सम्बन्धित मामले, स्वास्थ्य विभाग सम्बन्धित मामले समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुनी एवं यथाशीघ्र उनके समस्याओं के निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया
आज आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में श्री सत्या साईं संजीवनी हॉस्पिटल के प्रतिनिधि उपायुक्त से मिलकर सरायकेला खरसावां जिले के महिलाओं के संदर्भ में किए जा रहे कार्य की जानकारी दी साथ ही जिले के विभिन्न क्षेत्र में एएनसी जाँच हेतु कैंप आयोजन के संदर्भ में वार्ता की जिस पर उपायुक्त नें सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को आपसी तालमेल स्थापित कर गम्हरिया, राजनगर, आदित्यपुर एवं चांडिल क्षेत्र में एएनसी जाँच हेतु तिथि निर्धारित कर सेमिनार कराने के निदेश दिए।
*==================================*