उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार आज जिला सर्विलांस कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे। गौरतलब है कि जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जांच कराने आने वालों की संख्या को देखते हुए सर्विलांस कार्यालय में जांच की सुविधा तथा अन्य व्यवस्था बढ़ाने की आवश्यकता थी। जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. असद द्वारा बताया गया कि सर्विलांस कार्यालय में अतिरिक्त शेड निर्माण के लिए जुस्को को उपायुक्त द्वारा निदेशित किया गया है, वहीं सर्विलांस कार्यालय से थोड़ी दूरी पर क्वार्टर नम्बर 2 में ट्रूनॉट मशीन अधिष्ठापन एवं अन्य जांच उपकरण की व्यवस्था यथाशीघ्र करने का निदेश दिया गया है। जिला प्रशासन का प्रयास है की स्वाब सैम्पल कलेक्शन के पश्चात जल्द ही जांच की प्रक्रिया पूरी की जाए जिससे जिले में कोरोना संक्रमण प्रसार पर रोकथाम लगाया जा सके।
सम्बंधित समाचार
नाबालिग के साथ अपनों ने ही किया सामूहिक दुष्कर्म, पांच महीने की गर्भवती हुई तो खुला राज
आज हम सभी ने अपना अभिभावक, झारखंड ने एक आंदोलनकारी और राज्य की जनता ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया
सरकार के वादा खिलाफी के विरोध में आजसू पार्टी करेगी जिला मुख्यालय पर समाजिक न्याय मार्च