झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त ने हरी झंडी दिखाकर कोरोना जागरूकता रथ किया रवाना, लोगों को दी जाएगी बचाव की जानकारी

कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी देने के लिए रांची में गुरुवार को उपायुक्त छवि रंजन ने कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया. इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों से मास्क
लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.

रांचीः कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने अब सघन जागरूकता अभियान की शुरुआत कर दी है. दरअसल, कोरोना जागरूकता रथ के माध्यम से लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी दी जाएगी. उपायुक्त छवि रंजन ने गुरुवार को कलक्ट्रेट से कोरोना जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जागरूकता रथ जिले के विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर लोगों को संक्रमण से बचाव की जानकारी देगा
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. लगातार देखा जा रहा है कि लोग पूरी तरह से जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं. कई लोग बिना मास्क के घरों से बाहर निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन पूरी तरह से नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए कोरोना जागरूकता रथ रवाना किया गया है.
उपायुक्त ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क जरूर लगाए. दुकानों, प्रतिष्ठानों में एक समय में 5 से ज्यादा व्यक्ति न रहें. खुद सुरक्षित रहें और अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें.
उपायुक्त ने बताया कि लोगों को माइकिंग के जरिए भी कोरोना वायरस संक्रमण के प्रति जागरूक किया जा रहा है. रांची के विभिन्न चौक-चौराहों पर रिकॉर्डेड मैसेज के जरिए लोगों को संक्रमण से बचने के बारे में जानकारी दी जा रही है.