पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में मंगलवार की शाम उपायुक्त सूरज कुमार ने टाटा ब्लू स्कोप कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत उपलब्ध कराये गए एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा डीसी ने कई महत्वपूर्ण बैठक कर
अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए.
जमशेदपुरः पूर्वी सिंहभूम जिला समाहरणालय परिसर में मंगलवार की शाम उपायुक्त सूरज कुमार ने तहत टाटा ब्लू स्कोप कंपनी की ओर से सीएसआर के तहत उपलब्ध कराये गए एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उपायुक्त ने कहा कि कॉर्पोरेट के साथ बैठक कर कोविड-19 के मद्देनजर जिले में उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों में बढ़ोत्तरी हेतु सहयोग की अपील की गई थी, इसी कड़ी में यह एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया है. उपायुक्त ने कहा कि फिलहाल यह एंबुलेंस कोविड-19 संक्रमित मरीजों के परिवहन के उपयोग में लाया जाएगा. वहीं कोरोना काल की समाप्ति के बाद इसका उपयोग सामान्य मरीजों के परिवहन के लिए किया जाएगा. उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन प्रयासरत है तथा उपलब्ध चिकित्सीय संसाधनों की नियमित समीक्षा कर बढ़ोत्तरी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि निश्चित ही टाटा ब्लू स्कोप कंपनी की यह पहल एक सराहनीय कदम है.
जिला के उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में मंगलवार की सुबह राजस्व संग्रहण संबंधी समीक्षात्मक की गई. उपायुक्त ने कोविड-19 के दौरान जिन-जिन विभागों में राजस्व संग्रहण में कमी आई है उनमें अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया गया. उन्होने जीएसटी के दायरे में आने वाले प्रतिष्ठान/संस्थान के निबंधन हेतु कैम्प आयोजित करने के निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिए. जिला परिवहन विभाग की ओर से अक्टूबर माह तक के लक्ष्य के विरूद्ध 66.93 फीसदी, निबंधन विभाग की ओर से 38.08 फीसदी, सेल्स टैक्स 52.87,कमर्शियल टैक्स जमशेदपुर
अंचल 62.19 फीसदी, मत्स्य विभाग 49.89 फीसदी, जेएनएसी 60.93 फीसदी, मानगो नगर निगम 63.50, जुगसलाई नगर परिषद 88.82 फीसदी राजस्व संग्रहण किया गया है. उपायुक्त ने सभी विभागों को राजस्व संग्रहण में तेजी लाते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की निर्देश दिया है. बैठक में अपर उपायुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीसीएलआर, कार्यपालक पदाधिकारी मानगो नगर निगम/जुगसलाई नगर परिषद, डीएमओ तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे.
एनएचएआई और जुगसलाई में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश
जिला समाहरणालय के सभागार में मंगलवार की शाम को उपायुक्त सूरज कुमार की अध्यक्षता में एनएचएआई से जुड़ी समस्या एवं जुगसलाई में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण कार्य को लेकर समीक्षा बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने इन कामों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. यही नहीं उपायुक्त की ओर से 54 घरों के शिफ्टिंग के संबंध में टाटा एवं नुवोको कंपनी के प्रतिनिधि को पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सीएसआर के माध्यम से मेटेरियल सप्लाई करने की बात कही गई. वहीं संबंधित संवेदक को मजदूरी भुगतान हेतु कहा गया है. घरों के शिफ्टिंग की जिम्मेवारी एनजीओ को दी गई है.
उपायुक्त ने कहा कि उक्त 54 आवासों में से जितने भी सामान (दरवाजा, खिड़की) काम में आ सकते हैं उसका समुचित उपयोग करने को कहा. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उपायुक्त के मार्गदर्शन तथा उनके सुझावों के अनुरूप आरओबी निर्माण का कार्य प्रगति पर है, माह जुलाई 2021 तक निर्माण कार्य पूर्ण होने की संभावना जताई गई.
नेशनल हाईवे 33 में पारडीह से डिमना के बीच सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं पर विमर्श किया गया. उपायुक्त ने सुझाव दिया है कि सड़क निर्माण में बाधा बने पानी की पाइपलाइन को सड़के के किनारे शिफ्ट करें, साथ ही बिजली लाइन के लिए सड़क किनारे भूमि चिन्हिकरण एवं गैस पाइपलाइन के लिए सर्वे कराने का निर्देश दिया गया. उपायुक्त ने एनएच में नियम विरूद्ध सड़क पर ही भारी वाहनों के पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाने का निर्देश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया है. बैठक में अपर उपायुक्त प्रदीप प्रसाद, निदेशक डीआरडीए सौरव कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन, प्रोजेक्ट डायरेक्टर एनएचएआई कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल नर्मदेश्वर सहाय, सीओ घाटशिला, सीओ मानगो अंचल, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, संवेदक तथा अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे
सम्बंधित समाचार
झारखंड की धरती पर बंगला देश का साया: घुसपैठ की काली छाया – मुकेश मित्तल
बंगला देश में कट्टरपंथियों के द्वारा हिंदुओं के ऊपर किये जा रहे अत्याचार के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन और मारवाड़ी समाज ने भारत सरकार से किया अविलंब हस्तक्षेप की मांग
राखी एडिट मेले का समापन समारोह भारी बारिश के बावजूद जबरदस्त प्रतिक्रिया