झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त ने डुमरिया, घाटशिला, मुसाबनी प्रखंड का किया दौरा, विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की

उपायुक्त सूरज कुमार आज प्रखंड क्षेत्र के दौरे पर रहे। दौरे के क्रम में उपायुक्त ने डुमरिया, मुसाबनी व घाटशिला प्रखंड मुख्यालय में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा कर सम्बन्धित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डुमरिया में उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा प्रधानमंत्री आवास एवं मनरेगा योजना की समीक्षा किया गया। वित्तीय वर्ष 2016-20 के लंबित प्रधानमंत्री आवासों का पंचायतवार समीक्षा के क्रम में जिन पंचायतों में लंबित आवासों की संख्या अधिक है, सम्बन्धित पंचायत सचिव को विशेष ध्यान देते हुए आवास निर्माण का कार्य अविलम्ब पूर्ण कराने हेतु निदेशित किया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 के जिस लाभुक का राशि हस्तान्तरित किया गया है आवास निर्माण का कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने तथा लक्ष्य अनुरूप पंजीकरण, जियो टैग एवं शत प्रतिशत राशि भुगतान करने हेतु निर्देश दिया गया। उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत अधिक से अधिक योजना संचालित करने एवं मानव दिवस सृजन का निर्देश दिया गया। भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाने के उद्देश्य से जल संचयन की योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लेने की बात कही गयी। प्रत्येक पंचायत के सभी राजस्व ग्राम में कम से कम पांच योजना संचालित करने हेतु निर्देश दिया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, अंचल निरीक्षक, राजस्व कर्मचारी, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक (पीएमएवाई-जी), प्रखण्ड समन्वयक (पंचायती राज ), कनीय अभियंता, सभी पंचायत सचिव तथा रोजगार सेवक उपस्थित थे

मुसाबनी प्रखंड में प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा के क्रम में कार्य प्रगति पर अप्रसन्नता व्यक्त किया गया। उपायुक्त ने रजिस्ट्रेशन एवं जिओ टैग के कार्य में आशानुरूप प्रगति नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त किये तथा ब्लॉक कॉर्डिनेटर, पंचायत सचिव एवं कम्प्यूटर ऑपरेटर के वेतन भुगतान स्थगित रखने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि अभी तक शत प्रतिशत निबंधन और जिओ टैग हो जाना चाहिए था। उन्होंने 15 दिनों के अंदर प्रधानमंत्री आवास योजना में अपेक्षित प्रगति प्राप्त करने के निर्देश दिए। वहीं सभी पंचायतों में तय लक्ष्य के मुताबिक मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सभी रोजगार सेवक को सख्त निर्देश दिया गया।

घाटशिला प्रखंड सभागार भवन में प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई । उपायुक्त द्वारा सर्वप्रथम कोविड-19 से बचाव हेतु सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने यथा मास्क, हैंड ग्लब्स, सैनिटाइजर तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत देते हुए सभी सरकारी कर्मियों को जांच कराने के साथ-साथ पंचायतों में भी बड़ी संख्या में कोविड टेस्ट आम जनों का किए जाना सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा सभी पंचायत सचिवों से पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास की समीक्षा की गई जिसमें सभी पंचायत सचिवों को सख्त हिदायत दी गई कि 15 अक्टूबर तक सभी लंबित 2019-20 के आवासों को पूर्ण कर लिया जाना है एवं आगामी शुक्रवार तक शत प्रतिशत जियो टैग, रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए । मनरेगा की समीक्षा के क्रम में उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रति पंचायत 25 स्कीम एवं प्रति गांव पांच स्कीम का क्रियान्वयन अनिवार्य है। इसके अलावा एक्टिव लेबर का पचास प्रतिशत मनरेगा में कार्यरत होना सुनिश्चित किया जाना है। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार एस अभिनव एवं अंचलाधिकारी घाटशिला रिंकू, प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतित पावन घोष, कल्याण पर्यवेक्षक बबलू सोरेन , सांख्यिकी पर्यवेक्षक दिलीप बारीक, बीपीओ मनरेगा राजेश श्रीवास्तव, अमित कुमार , एई संतोष कुमार, जेई शशि शेखर, गौरव राज गुप्ता, सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, कॉर्डिनोटर पीएम आवास बिप्लब महतो, ऑपरेटर सुषमा कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।