झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक हुई संपन्न जिले में स्थित पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण करने एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गए निर्णय

उपायुक्त के अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक हुई संपन्न जिले में स्थित पर्यटन स्थलों के सौंदर्यीकरण करने एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गए निर्णय

सरायकेला खरसावां- समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता तथा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई,ज़िला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, जिला वन प्रमण्डल पदाधिकारी आदित्य नरायण, अपर नगर आयुक्त आदित्यपुर नगर निगम गिरजा शंकर प्रसाद, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी नगर पंचायत सरायकेला कार्यपालक पदाधिकारी सहित जिले के जनप्रतिनिधिगण के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद की बैठक आहूत की गई।
इस बैठक के दौरान उपस्थित परिषद सदस्य के साथ जिला अंतर्गत पूर्व से अधिसूचित चौदह पर्यटन स्थलों के सौदर्यीकरण और मरम्मती तथा मूलभूत संरचना यथा पेयजल शौचालय की उपलब्धता से संबंधित बिंदुओं के अलावे सभी पर्यटन स्थलों पर साइनेज एवं हार्डिंग अधिष्ठानों जिले में अवस्थित जलाशय/डैम में वोटिंग एवं जलक्रीड़ा की सुविधा बहाल करने का निर्णय लिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिले में स्थित विभिन्न पर्यटन स्थलों को विकसित कर स्थानीय युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जाए। उन्होंने कहा कि चांडिल डैम, पालना डैम, दलमा, आकर्षणी मंदिर इत्यादि में आवश्यकतानुसार वोटिंग, घोड सवारी, स्थानीय फ़ूड, लोकल फ़ूड इत्यादि को बढ़ावा दिया जाए। इस हेतु लोगों को प्रेरित कर क्षेत्र का विकास करें।
बैठक मे समिति सदस्यों के सर्वसम्मती से चांडिल समेत विभिन्न वनक्षेत्र को इको टूरिस्ट के रूप में विकसित करना, जायदा मंदिर एवं कासीदा डैम का सौंदर्यीकरण करने तथा जिले में स्थित विभिन्न स्थल को नए पर्यटन स्थल जैसे-कूलर साईं सरायकेला,मजना घाट, रामबाबा आश्रम दुगनी, साईं मंदिर चांडिल, धोड़ा बाबा मंदिर गम्हरिया,करकेटता डैम कुचाई, काली मंदिर पदमपुर, सोना झरना चांडिल, चादरी पहाड़ गम्हरिया, सशीद ग्राम राजनगर, झरिडीह नीमडीह, डुमरा शिव मंदिर, सीता मंदिर इचागढ़, पड़लूगोड़ा काली मंदिर, गाजियाबाद बराज जैन मंदिर इचागढ़ इत्यादि को नए पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए विभाग को प्रस्ताव अग्रसारित करने का निर्णय लिया गया। वहीं चांडिल डैम क्षेत्र के विकास एवं स्थानीय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के उदेश्य से चांडिल महोत्सव के रूप मे मनाए जाने हेतु विभाग को प्रस्ताव भेजनें का निर्णय लिया गया।*=============================*