झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उपायुक्त द्वारा पथ निर्माण विभाग के परियोजनाओं की समीक्षा की गई

उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा आज पथ निर्माण विभाग के परियोजनाओं की समीक्षा की गई। पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल जमशेदपुर ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी उपायुक्त को दिए जो निम्नवत हैं-

गोविंदपुर बाईपास के लिए फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण के संबंध में बताया कि यह कार्य ई पी सी पद्धति पर किया जाना है जिसका इकरारनामा 25 मई 2019 को एस पी सिंगला कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के साथ किया गया । इस परियोजना में कई तकनीकी एवं स्थल संबंधी बाधाएं थीं जिसका निराकरण किया जा चुका है परंतु अभी भी लगभग 700 मीटर लंबाई में वन भूमि अभियोजन की कार्रवाई चल रही है । उपायुक्त ने अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई कर इस महत्वकांक्षी परियोजना की सभी बाधाओं को दूर करने का निर्देश दिया।2 . एनएच 33 पीपला मोड़ से अन्ना चौक तक 11.71 किलोमीटर पथ का निर्माण कार्य प्रगति पर है । इस परियोजना की अधिकांश बाधाएं दूर कर ली गई है फिर भी अतिक्रमण एवं भू अर्जन से संबंधित कुछ समस्याएं हैं । उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस कार्य में सभी बाधाओं को दूर कर शीघ्र निर्माण कार्य पूरा करें।3 . मुसाबनी, डुमरिया आस्था कोवाली, उड़ीसा सीमा तक पथ में 19 पुलों के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसमें मुख्य समस्या भू अर्जन की रही है जिसे अब लगभग दूर कर लिया गया है । इस परियोजना में गालूडीह अंतर राज्ययीय कैनल के ऊपर एक पुल का निर्माण प्रस्तावित है जिसका नक्शा केंद्रीय निरूपण संगठन पथ निर्माण विभाग से प्राप्त होते ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा, शेष 18 पुलों का कार्य लगभग समाप्त हो चुका है।4 . बड़ौदा घाट में पुल के निर्माण के संबंध में बताया गया कि पूर्व में प्रस्तावित पुल स्थल के अनुसार अपर्याप्त थी। साथ ही एक्जिस्टिंग पुल के ऊपर से रेलवे की यूटिलिटी सेवाएं गुजर रही थी अतः स्थल के मुताबिक उपयुक्त पुल के निरूपण की आवश्यकता थी जिसके लिए पुणे की कंसलटेंसी को नियुक्त कर पुल की परियोजना तैयार की जा रही है। उनके द्वारा फीजिबिलिटी रिपोर्ट दिया जा चुका है अब उन्हें विद्युत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि इस पुल की लोगों को बहुत अधिक आवश्यकता है अतः इस संबंध में हरसंभव प्रयास कर कार्य पूर्ण शीघ्र प्रारंभ किया जाए।5 . जुगसलाई आ ओ बी- यह कार्य लगभग डेढ़ वर्षो से बाधित है क्योंकि इस पर अनाधिकृत संरचनाओं का निर्माण किया गया था । इस परियोजना के कार्यस्थल पर दिनांक 16 सितंबर को उपायुक्त ने स्थल पर बने इमामबाड़ा एवं 54 घरों को हटाने के संबंध में दिशा निर्देश दिए थे जिस की प्रगति की समीक्षा की गई । इमामबाड़ा को लोगों ने स्वयं हटा लिया जिससे कार्यस्थल पर प्रारंभ हो गया है घरों को हटाने की दिशा में भी ठोस कार्रवाई की जा रही है।6 . कदमा शास्त्री नगर पथ -यह पथ खरकाई नदी के किनारे था, तटबंध सुरक्षा के लिए पर्याप्त प्रावधान नहीं होने के कारण कार्य स्थगित कर दिया गया था। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि उनके द्वारा सभी तकनीकी समस्याओं का समाधान कर पुनरीक्षित प्राक्कलन स्वीकृति हेतु अधीक्षण अभियंता के माध्यम से मुख्य अभियंता को अनुमोदन हेतु भेजा जा चुका है, इसकी स्वीकृति केंद्रीय निरूपण संगठन पथ निर्माण विभाग द्वारा अपेक्षित है ।7. शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ एवं सुरक्षित करने की दिशा में 2 परियोजनाएं लिट्टी चौक से एनएच 33 भिलाई पहाड़ी तक फोरलेन पथ एवं स्वर्ण रेखा के ऊपर केबल स्टैड ब्रिज निर्माण से भारी वाहनों के शहर में प्रवेश को कम किया जा सकेगा जिससे यातायात व्यवस्था बेहतर हो पाएगी।8. जय प्रभा शास्त्री नगर से भाटिया पार्क तक खरकाई नदी के किनारे पुल का निर्माण हेतु परियोजना तैयार की जा रही है इसके बनने से शास्त्री नगर के बाजार क्षेत्र को कंजेशन फ्री किया जा सकेगा।