झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप-विकास आयुक्त ने पटमदा प्रखंड के धुसरा में रोड साइड प्लांटेशन योजना का किया शुभारंभ

उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा आज खेरुआ पंचायत के धुसरा में सड़क किनारे प्लांटेशन का प्रारंभ पौधारोपण कर किया गया। यहाँ पर कुल 100 टिम्बर प्लांट लगाया जाना है। ज्ञातव्य हो कि पटमदा प्रखण्ड अंतर्गत कुल 9 जगहों पर सड़क किनारे प्लांटेशन और 36 जगहों पर आम बागवानी का कार्य किया जाना है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद, एई पटमदा, पंचायत सेवक,जे ई राजेश राउत एवं राजेश रंजन आदि मौजूद रहे।

About Post Author