झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में कल्याण विभाग की समीक्षात्मक बैठक

*जिला कृषि पदाधिकारी ने पोटका प्रखंड के विभिन्न कृषि प्रक्षेत्रों का किया भ्रमण, फसलों के रखरखाव, धान अधिप्राप्ति आदि की दी जानकारी*

जिला कृषि पदाधिकारी सह आत्मा के परियोजना निदेशक श्री मिथिलेश कुमार कालिन्दी ने पोटका प्रखंड के विभिन्न कृषि प्रक्षेत्रों का भ्रमण किया । इस दौरान ग्राम जामदा में किसान आलोक सरदार के सरसों की खेत का निरीक्षण किया गया, साथ ही रूगड़ीसाई गांव के किसान लखिन्दर सरदार के गेहूं, फुलगोभी, सरसों, टमाटर आदि सब्जी की खेती और प्याज के पौधे का नर्सरी तथा नारदा गांव में किसान भागमात मार्डी के खेत में चना, सरसों, मिर्चा, बैंगन एवं बरबटी की खेती का निरीक्षण कर फसलों के रखरखाव तथा अन्य तकनीकी जानकारी दी गई
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि फसलों की स्थिति को जानने एवं किसानों को उचित देखभाल हेतु तकनीकी सुझाव देने हेतु प्रक्षेत्र भ्रमण करते हैं। आज विशेषकर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (NFSM) एवं द्वितीय हरित क्रांति (BGREI) योजनान्तर्गत पोटका प्रखंड में किये जा रहे फसल प्रत्यक्षण को देखा गया। धान फसल की कटाई के तुरंत बाद खेत में नमी रहते ही किसानों को खेती हेतु चना, मसूर, सरसों, तीसी एवं गेहूं बीज उपलब्ध कराया गया है। किसानों के द्वारा प्रत्यक्षण कार्य प्रखंड स्तरीय प्रसार कर्मी के देख-रेख में अच्छे तरीके से किया गया है। योजनान्तर्गत JTDS एवं JSLPS को भी बीज उपलब्ध कराया गया है।

इस दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने किसानों को जिला कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं आत्मा द्वारा दी जाने वाली किसानोपयोगी योजना के बारे में भी जानकारी दिया। किसानों को सुक्ष्म सिंचाई प्रणाली का प्रयोग अपने खेत में करने का सुझाव दिया। बताया कि 90 प्रतिशत अनुदान पर सुक्ष्म सिंचाई यंत्र की स्थापना करवाने हेतु आवेदन कर सकते हैं। साथ ही धान अधिप्राप्ति हेतु निबंधन कैसे करना है तथा धान अधिप्राप्ति केन्द्र में ही धान विक्रय का अनुरोध किया गया ताकि किसानों को उनकी फसल का उचित दाम मिल सके।
निरीक्षण टीम में झारखंड ट्राईबल डेवलपमेंट सोसाईटी के पदाधिकारी, जिला उद्यान कार्यालय के मुकेश कुमार, प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक कौशल कुमार झा, आत्मा जिला कार्यालय से उप परियोजना निदेशक गीता कुमारी एवं तरूण महतो शामिल थे।

जिला सभागार, जमशेदपुर में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में अनुसूचित जनजाति (आदिम जनजाति सहित), अनुसूचित जाति, अल्पसंख्यक एवं पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के लिए संचालित कल्याण विभाग के योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई। वित्तीय वर्ष 2019-20 में प्री-मैट्रिक छात्रवृति वितरण हेतु लंबित कुल-22,383 छात्रों का आधार मैपिंग कराने का निदेश सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं जिला अग्रणी प्रबंधक-बैंक को दिया गया। सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को छात्रों का आधार एवं बैंक खाता की छायाप्रति संबंधित बैंक को उपलब्ध कराते हुए प्रति जिला कल्याण पदाधिकारी को देने का निर्देश दिया गया। साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्री-मैट्रिक छात्रवृति वितरण हेतु उपलब्ध कराये गये डेटा को संबंधित प्रधानाध्यापक से सत्यापित कराकर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
उप विकास आयुक्त ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में अल्पसंख्यक छात्रवृति वितरण के लिए संबंधित संस्थानों एवं प्रत्येक छात्रों का भौतिक सत्यापन दिनांक-17.12.2020 तक निश्चित रूप से कराने का निर्देश संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को दिया गया।
साईकिल वितरण योजना की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में सभी प्रखंड के कुल-11726 छात्रों को राशि उपलब्ध कराया गया है। उपलब्ध कराये गये राशि के विरूद्ध छात्रों द्वारा क्रय किये गये साईकिल क्रय का रसीद कुल-2707 छात्रों का लंबित है, इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से रसीद उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में साईकिल वितरण हेतु उपलब्ध कराये गये डेटा को संबंधित प्रधानाध्यापक से सत्यापित कराकर एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
वित्तीय वर्ष 2012-13 से 2019-20 तक जिले में कुल-146 अपूर्ण आवास को दिनांक-31.01.2021 तक सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। वहीं लाभुक समिति द्वारा कार्यान्वित आदिवासी संस्कृति एवं कला केन्द्र/मांझी हाउस, मानकी मुंडा हाउस, पराहा हाउस, परगना हाउस एवं धुमकुड़िया हाउस निर्माण/ कब्रिस्तान घेराबंदी निर्माण/जाहेरस्थान घेराबंदी निर्माण को अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक के प्रतिनिधि, जिला अग्रणी प्रबंधक-बैंक, कार्यपालक अभियंता ग्रा.वि.वि. प्रमंडल/भवन प्रमंडल/लधु सिंचाई प्रमंडल सभागार में मौजूद रहे वहीं प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं प्रभारी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे