झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

उप-विकास आयुक्त की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत जिला स्तरीय अभिशरण समिति की बैठक

जमशेदपुर समाहरणालय सभागार में आज उप-विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन अन्तर्गत पूर्वी सिंहभूम जिला में जिला स्तरीय अभिशरण समिति का बैठक आयोजित किया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन के अंतर्गत धरमबहाल क्लस्टर में चल रहे सीजीफ और अभिसरण के योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसमें एनआरआरपी को मार्केट कॉम्प्लेक्स, मॉडल आईसीडीएस और वेस्ट मैनेजमेंट योजनाओं, कला मंदिर के द्वारा संयोजित हेरिटेज विलेज योजना और जेएसएलपीएस को मोरोंगा और लेमन ग्रास योजना को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया। साथ ही कम्यूनिटी लाइब्रेरी, मॉडल आईसीडीएस, लीफ प्लेट, पफ्ड राइस योजना के निविदा को जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश घाटशिला प्रखंड को दिया गया। बैठक में पीएचईडी को कम्युनिटी टॉयलेट पानी की उपलब्धता के साथ जल्द से जल्द पूरा करने को कहा गया साथ ही पाइप्ड वाटर सप्लाई के लिए राज्य स्तरीय संबंधित विभाग से अभिसरण करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन अनिता सहाय, जिला पशुपालन पदाधिकारी, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, अग्रणी जिला प्रबंधक, निदेशक RSETI, डीपीएम JSLPS, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका, सहायक अभियंता एनआरआरपी, प्रखंड कार्यक्रम प्रबन्धक(स्वास्थ्य) घाटशिला, कार्यपालक अभियंता, चेयरमैन- टीआरसीएससी, कलामंदिर, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए एवं रुर्बन मिशन के एरिया प्लांनिंग एक्सपर्ट और आरडीसी उपस्थित थे।

About Post Author