गोड्डा में लोक आस्था का महापर्व धूमधाम के साथ मनाया गया. छठवर्ती छठ घाटों तक दंडवत देते हुए छठ घाटों तक पहुंचे.
गोड्डाः जिले में छठ महापर्व धूमधाम से मनाया गया. बड़ी संख्या में व्रती छठ घाटों तक दंडवत देते हुए छठ घाटों तक पहुंचे. आम तौर यह एक कठिन व्रत है, लेकिन आस्था की बात आती है तो सब कुछ आसान हो जाता है.
अहले सुबह से ही छठ घाटों पर श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पहुंचने लगी थी और फिर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य्दान के साथ ही छठ पूजा सम्पन्न हो गई. हर तरफ आस्था का समन्दर दिखा, लोग भक्ति भाव में तल्लीन दिखे. हर किसी में सेवा भाव देखने को मिल रहा था. शहरों में तो घाटों की सज्जा देखने लायक थी ही लेकिन गांव भी पीछे नहीं रहा. वहां भी लोगों ने केले के थंब के साथ ही आधुनिक बिजली की लड़ियों से घाटों को सजाया. लोगों ने एक दूसरे को छठ की शुभकानाएं दी.
वहीं व्रतियों के पांव छूकर लोगों ने आशीष ग्रहण किया. तो सुहगिनों की मांग भरी गई. इस दौरान स्थानीय समाजिक संगठनों की भूमिका भी सरहनीय दिखी.एक दूसरे की मदद मे सदैव तत्पर रही. वहीं छठ का प्रसाद सबको मिले इसका ख्याल रखा गया, जिनके घर छठ का अनुष्ठान नहीं हुआ है. कोशिश यह की गई कि उन तक भी छठ का महप्रसाद पहुंचे.
इस अवसर पर जहां अपने घरों को लोग लम्बे अन्तराल बाद दूरदराज से आये हैं. उनका मिलन भाव विभोर करने वाला था और ऐसे मौके को लोग तस्वीरों को कैद करने के साथ ही अपनों के साथ स्नेह मिलन और आशीष लेना नहीं भूले. इस तरह आस्था का पर्व छठ संपन्न हुआ.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया