रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने पीएलएफआई से अलग होकर बनाए गए उग्रवादी संगठन मख्यार ग्रुप के सुप्रीमो दिनेश खेरवार उर्फ राजा उर्फ दीना को गिरफ्तार कर लिया है.
रांची: जिला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने रंगदारी वसूली के लिए पीएलएफआई से अलग होकर मख्यार ग्रुप नाम का उग्रवादी संगठन बनाने वाले दिनेश खेरवार उर्फ राजा, उर्फ दीना को दबोच लिया है. रांची के लापुंग इलाके से उसकी गिरफ्तारी की गई है. बुधवार को पुलिस पूरे मामले को लेकर खुलासा करेगी.
दिनेश खेरवार को रांची एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम के नेतृत्व में बनी टीम ने गिरफ्तार किया है. वह रांची के लापुंग, बेड़ो, खूंटी, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा इलाके में सक्रिय था. इन दिनों वह रांची के बेड़ो और चान्हो सहित अन्य इलाकों में भी अपने पांव पसार रहा था. चार साल पहले उसने पीएलएफआई से अलग होकर मख्यार ग्रुप नाम का संगठन बनाया था, जिसमें जेल से छूटे अपराधियों और उग्रवादियों को जोड़कर गिरोह बना लिया था. इसके बाद ठेकेदार, राशन डीलर और व्यवसायियों से लेवी वसूली की शुरुआत की थी. यहीं नहीं सुपारी लेकर हत्या की वारदात को भी अंजाम देने लगा था.
20 जुलाई को कर्रा प्रखंड के जरियागढ़ निवासी बोलेरो चालक बिरेंद्र नाग की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक अगस्त को लापुंग से दिनेश खेरवार गिरोह के छह लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें लापुंग के तिलेश्वर खेरवार, लातेहार के अभय कुमार सिंह, लापुंग के रंजीत बारला, लापुंग के कुलदीप उरांव, गुमला के नारायण उरांव और जयराम उरांव शामिल थे. मख्यार ग्रुप में महज 15 से 20 सदस्य ही जुड़े होने की जानकारी पुलिस को मिली है, जो लगातार रंगदारी वसूली कर रहे थे. ग्रुप से जुड़े लोग खूंटी, रांची के लापुंग, चान्हो, पिठोरिया, लातेहार और गुमला इलाके के हैं.
लगातार सक्रियता बढ़ने की सूचना पर एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर ग्रामीण एसपी नौशान आलम के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. इसके बाद पुलिस दिनेश खेरवार की गिरफ्तारी के लिए छानबीन करने लगी. इसी बीच पुलिस को सफलता हाथ लगी और उसे दबोच लिया गया. पुलिस की टीम ने दिनेश खेरवार को लापुंग नगड़ाटोली से खदेड़कर दबोचा. उस समय वह बाइक से कहीं जा रहा था.
सम्बंधित समाचार
किताब होता है मनुष्य का सच्चा दोस्त, लाइब्रेरी में जरूर बिताएं समय : रवि शंकर शुक्ला आइएएस
इक्कीस (21) लाख पार्थिव शिवलिंग पूजन के लिए प्रचार रथ को किया गया रवाना
ललित नारायण मिश्र सांस्कृतिक एवं सामाजिक कल्याण समिति की महिला शाखा सखी-सहेलीप4 के तत्वावधान में संस्था के गोविंदपुर स्थित मिथिला भवन में आज सावन मिलन समारोहका आयोजन हुआ