गिरिडीह में छठ व्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया. इस मौके पर गिरिडीह जिले के बगोदर, सरिया, बिरनी और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी.
बगोदर, गिरिडीह: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. इस मौके पर गिरिडीह जिले के बगोदर, सरिया, बिरनी और आसपास के क्षेत्रों के विभिन्न छठ घाटों में छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई थी.
छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की भीड़ अहले सुबह से ही विभिन्न जलाशयों स्थित छठ घाटों में उमड़नी शुरू हो गई थी. जैसे-जैसे आसमान में लालिमा दिखता गया छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं में उत्साह बढ़ता गया. भगवान भास्कर को दूध और जल से अर्घ्य अर्पण करने के पश्चात खुद अर्घ्य लेकर भगवान भास्कर से हर दुख-तकलीफ हर लेने की कामना की गई. इस मौके पर विभिन्न छठ घाटों में छठ गीत और शंखनाद की गुंज भी सुनाई देती रही. पूजा कराने पहुंचे पंडितों के श्लोकों के उच्चारण से भी माहौल भक्तिमय हो गया था.
सम्बंधित समाचार
छठवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धाभाव से याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, साकची जिला कार्यालय पर भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
स्वतंत्रता दिवस पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा ने फहराया तिरंगा, जिला भाजपा कार्यालय समेत विभिन्न मंडलों एवं अन्य स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरेंगे को दी सलामी, कहा- पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बन रहा सशक्त और आत्मनिर्भर
स्वर्गीय पं नोखे मिश्र की 58 वां पुण्य तिथि पर जरुरत मंदों के बीच भोजन सामग्री पैकेट वितरित किया गया